बालाकोट एयरस्ट्राइक के बाद पाकिस्तानी सेना ने 513 बार किया सीजफायर का उल्लंघन

0
जम्मू। बालाकोट में भारतीय वायुसेना की कार्रवाई के बाद पाकिस्तान की सेना ने जम्मू-कश्मीर से लगी सीमा पर 513 बार सीजफायर उल्लंघन किया। सेना के शीर्ष अफसर ने बताया कि हमने पाक के सीजफायर वॉयलेशन का मुंहतोड़ जवाब दिया। पाकिस्तान की सेना को भारतीय सेना के मुकाबले 5 से 6 गुना ज्यादा नुकसान हुआ।
  1. पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर 14 फरवरी को फिदायीन हमला हुआ था। इसमें 40 जवान शहीद हो गए थे। इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी। भारतीय वायुसेना ने 26 फरवरी को पाकिस्तान के बालाकोट में स्थित जैश के ठिकानों को तबाह कर दिया था। इसके बाद से पाक सेना लगातार सीमापार से फायरिंग कर रही है।
  2. व्हाइट नाइट कोर के जनरल कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट जनरल परमजीत सिंह ने बताया कि पाक ने करीब 100 से ज्यादा बार रहवासी इलाकों को टारगेट करते हुए मोर्टार, तोपों और बड़े हथियारों का इस्तेमाल किया,। लेकिन भारतीय सेना लगातार उचित जवाब दे रही है।
  3. उन्होंने बताया कि पाक की ओर से हुई फायरिंग में शुक्रवार को 2 लड़कियों समेत चार लोग जख्मी हुए हैं जबकि पाकिस्तान मरने वालों की संख्या की जानकारी नहीं देता। लेकिन हमारे सूत्रों के मुताबिक, पाक को भारत की अपेक्षा 5-6 गुना ज्यादा नुकसान हुआ।
  4. उन्होंने कहा कि 26 फरवरी के बाद पाक की ओर से हुई फायरिंग में चार सुरक्षाकर्मी शहीद हुए हैं, जबकि 6 नागरिकों की मौत हुई है। फायरिंग में 45 लोग जख्मी भी हुए हैं। सीमा पार से स्नाइपर के इस्तेमाल पर जनरल परमजीत ने कहा, इस तरीके के हमले पिछले कुछ महीनों में बढ़े हैं, खासकर बालाकोट स्ट्राइक के बाद।
  5. लेफ्टिनेंट जनरल परमजीत सिंह ने बताया कि इस साल के आंकड़े के अनुसार पाकिस्तानी सेना द्वारा जनवरी से 26 फरवरी तक तीन बार स्नाइपरों का इस्तेमाल किया गया। हालांकि, 27 फरवरी से अब तक कोई भी ऐसी घटना नहीं हुई है। इसका मतलब है कि हमने जो कदम उठाया था, वह सफल हुआ।
  6. उन्होंने कहा कि हमारे सैनिकों का मनोबल काफी ऊंचा है। भारतीय सैनिक किसी भी चुनौती के लिए तैयार हैं। जब तक वे सीमा पर तैनात हैं, लोगों को चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। लोकसभा चुनाव में सैनिकों पर हो रही राजनीति को लेकर उन्होंने कहा कि भारतीय सेना इस विवाद में नहीं पड़ना चाहती है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More