बेगूसराय से सीपीआई प्रत्याशी और जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष रह चुके कन्हैया कुमार ने भी हमला बोला है. कन्हैया कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाया है कि उनका दोस्त टैक्स नहीं चुका पा रहा था, इसलिए उन्होंने टैक्स ही माफ करवा दिया।
बेगूसराय से लोकसभा चुनाव 2019 में किस्मत आजमा रहे कन्हैया ने ट्वीट कर कहा कि ‘दोस्त टैक्स नहीं चुका पा रहा था, इसलिए चौकीदार ने विमान तिगुनी कीमत पर ख़रीदकर बेचने वाले से टैक्स माफ़ करवा लिया। मतलब चौकीदार ने दोस्त को देश से बड़ा माना. राफ़ेल डील की नई ख़बर तो यही बताती है. साफ़ दिख रहा है कि राफ़ेल का रास्ता जेल की तरफ़ जा रहा है।’
दरअसल, अखबार की खबर के मुताबिक रिलायंस कम्युनिकेशन की संबद्धी अनुषंगी कंपनी फ्रांस में पंजीकृत है और दूरसंचार क्षेत्र में काम करती है. रिलायंस कम्युनिकेशन ने इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया में किसी भी तरह के गलत काम से इनकार किया है. कंपनी ने कहा है कि कर विवाद को कानूनी ढांचे के तहत निपटाया गया।
दोस्त टैक्स नहीं चुका पा रहा था, इसलिए चौकीदार ने विमान तिगुनी कीमत पर ख़रीदकर बेचने वाले से टैक्स माफ़ करवा लिया। मतलब चौकीदार ने दोस्त को देश से बड़ा माना। राफ़ेल डील की नई ख़बर तो यही बताती है। साफ़ दिख रहा है कि राफ़ेल का रास्ता जेल की तरफ़ जा रहा है।#RafaleChorChowkidar
— Kanhaiya Kumar (@kanhaiyakumar) April 13, 2019