भाजपा सरकार में जाम हो गया विकास का पहिया: कुंवर आरपीएन सिंह

0
कुशीनगर। कुशीनगर संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री कुंवर आरपीएन सिंह ने कहा कि भाजपा जाति व धर्म के नाम पर समाज को बांटने का कार्य कर रही है। इस सरकार में विकास का पहिया जाम हो गया तो गन्ना किसान पर्ची को लेकर दर-दर भटक रहे हैं।
वे मोतीचक ब्लाक के बेंदूपार गांव में बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार में कुशीनगर जिले की सड़कों की दशा सुधारने के साथ ही गांव-गांव एजेंसी खोलवा कर रसोई गैस की किल्लत दूर कराई गई थी। केंद्र में भाजपा की सरकार बनने पर नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री की जिम्मेदारी मिली।
उन्होंने पांच वर्षों तक क्या किया, यह जनता के सामने है। जिस उम्मीद के साथ देश की जनता ने भाजपा को सत्ता सौंपी थी, वह पूरी तरह चकनाचूर हो गई। मैंने जनप्रतिनिधि के रूप में पूरी ईमानदारी के साथ अपनी जिम्मेदारी निभाई थी।
इस दौरान प्रमोद कुमार पांडेय, हिमांशु मिश्र, सुयश मणि, व्यास ओझा, सुदामा गिरी, रवि श्रीवास्तव, जनार्दन गिरी, श्याम सुंदर उर्फ अजीत पाठक, संजय बरनवाल, नन्देश्वर गिरी, बैजनाथ मिश्र मौजूद रहे।
शादी का सामान खरीदकर वापस घर आ रहा युवक टेम्पो से गिरा, मौत 
कुशीनगर। जिले के खड्डा-पडरौना मार्ग पर बगहवा इनार के समीप शनिवार की देर रात टेम्पो से गिरकर एक 23 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। टेम्पो चालक ने घायल युवक को इलाज के लिए सीएचसी तुर्कहा पहुंचाया, जहां डाक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया। इस युवक की इसी 18 अप्रैल को शादी थी और वह गोरखपुर से शादी का सामान खरीदकर ट्रेन से खड्डा आया था। खड्डा से वह टेम्पों में बैठकर घर जा रहा था।
जिले के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के नेबुआ रायगंज निवासी श्रीकृष्ण जायसवाल का पुत्र प्रेमचंद जायसवाल विदेश रहता था। उसकी इसी 18 अप्रैल को शादी तय थी। दो माह पूर्व वह विदेश से घर लौटा था। शनिवार को शादी का सामान खरीदने के लिए वह गोरखपुर गया था। वहां से खरीदारी करने बाद देर शाम वह ट्रेन से खड्डा पहुंचा।
रात करीब 9.30 बजे वह खड्डा से घर जाने के लिए टेम्पो में बैठा। टेम्पो अभी बगहवा इनार के समीप ही पहुंचा था कि सामने से वाहन आता देख टेम्पो चालक ने झटके से गाड़ी को किनारे किया।इससे उसमें सवार प्रेमचंद सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। चालक व टेम्पो में सवार लोगों ने मानवता दिखाते हुए घायल को लेकर सीएचसी तुर्कहा पहुंचे।
जहां डाक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शादी से पांच दिन पूर्व ही युवक की मौत हो जाने से शादी वाले घर में मातम छा गया है। एसआई अमित राय ने बताया कि सिर में गंभीर चोट लगने के कारण प्रेमचंद की मौत हुई है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More