अखिलेश यादव 15 को कासगंज और मुरादाबाद में करेंगे चुनावी जनसभा

0
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव 15 अप्रैल को जिला कासगंज और मुरादाबाद में चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे।
अखिलेश 12 बजे लोकसभा क्षेत्र एटा से प्रत्याशी कुंवर देवेन्द्र सिंह यादव के पक्ष में बारह पत्थर का मैदान, कासगंज में तथा लोकसभा क्षेत्र मुरादाबाद से प्रत्याशी डॉ0 एस.टी. हसन के समर्थन में 01ः35 बजे गवर्नमेंट इण्टरकालेज, मुरादाबाद में चुनावी सभाओं को सम्बोधित करेंगे।
रामपुर में महागठबंधन के वोटों से ऐतिहासिक विजय होनी चाहिए: अखिलेश
रामपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को यहां पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मो0 आजम खां के समर्थन में लोकसभा क्षेत्र के शाहाबाद में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा की नोटबंदी का जवाब वोटबंदी से देना चाहिए। जिस प्रकार पहले चरण में वोटों की बारिश हुई है उसी प्रकार रामपुर में महागठबंधन के वोटों से ऐतिहासिक विजय होनी चाहिए।
अखिलेश ने कहा कि काम में समाजवादी सरकार का कोई मुकाबला नहीं कर सकता। बुनियादी सुविधाओं सड़क, पुल सहित दवाई और ईलाज का इंतजाम पिछली समाजवादी सरकार में बेहतर हुआ था। अपराध नियंत्रण के लिए डायल 100 नं0 दुनिया का सबसे बेहतरीन इंतजाम था।
अखिलेश ने कहा कि यह चुनाव विशेष अवसर का है। अभी तक चुनाव एक ही चुनाव चिह्न और एक ही दल का होता था लेकिन इस बार महागठबंधन का चुनाव है। यह महापरिवर्तन लाने वाला गठबंधन हैं। डॉ0 लोहिया और डॉ0 अम्बेडकर एक साथ काम करना चाहते थे।
उसी विचारधारा को आगे बढ़ाते हुए यह गठबंधन हुआ है। यही देश में परिवर्तन लायेगा। यह गठबंधन गरीबों, किसानों, आजादी के बाद अब तक हक और सम्मान से वंचित लोगों का है। लेकिन अभी यह लड़ाई अधूरी है। सामाजिक न्याय से ही महापरिवर्तन आयेगा।
अखिलेश ने कहा कि भाजपा सरकार में नौकरियों की चोरी हो गयी, रोजगार नहीं है, किसानों के दुगना आय का वादा पूरा नहीं हुआ और न ही लाभकारी मूल्य मिला। अच्छे दिन भी नहीं आये। बल्कि हमारे बीच नफरत की दीवार खड़ी हो गयी जिसे खत्म करने का काम गठबंधन करेगा।
कहा कि यह चौकीदार की चौकी छीनने का चुनाव है। भाजपा सरकार ने ठोको नीति लागू किया जिसमें अनेक बेगुनाह मारे गये। भाजपा सबसे झूठ पार्टी है। किसान आवारा जानवरों से परेशान है। खेतों में तार लगाकर सुरक्षा की जा रही है। भाजपा का वादा 100 दिन में काला धन, अच्छे दिन, नौकरी सब झूठा निकला।
अखिलेश ने कहा कि प्रधानमंत्री जी 1 प्रतिशत ताकतवर और सम्पन्न लोगों के है। जबकि यह 99 प्रतिशत लोगों का चुनाव है। हम नया प्रधानमंत्री बनाना चाहते है। भाजपा सरकार में हर दिन एक जवान शहीद हो रहा है। यह चुनाव देश की सुरक्षा और किसानों के भविष्य का हैं।
भाजपा सरकार संविधान के लिए खतरा है। अखिलेश ने कहा कि संविधान से मिले अधिकार बचाने का यह चुनाव है। रामपुर में उर्दू दरवाजा गिरा दिया गया। उर्दू भाषा यहीं जन्मी है। यह दिलों की भाषा है। रामपुर के सारे विकास कार्य बंद हो गये हैं। भाजपा सरकार को काम रोकने की बीमारी है। काम चालू कराने के लिए महागठबंधन को ऐतिहासिक वोटों से जिताने की जिम्मेदारी रामपुर के लोगों की है।
यह आखिरी चुनाव होगा: आज़म खां
इससे पूर्व रामपुर से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी पूर्वमंत्री मोहम्मद आजम खां ने चेतावनी दी कि यदि इस बार भाजपा को सत्ता से बेदखल नहीं किया गया तो न संविधान बचेगा और नहीं लोकतंत्र रहेगा। यह आखिरी चुनाव होगा।
उन्होंने अल्पसंख्यकों, दलितों और पिछड़ों से एकता की अपील करते हुए कहा कि तख्त और ताज तो बदल गया लेकिन बेईमानों का राज नहीं बदला।
आजम ने मतदाताओं से कहा कि देश का मुकद्दर उनका इंतजार कर रहा है कि उठो और झूठ बोलने वालों, धोखा देने वालों और नाइंसाफी करने वालों से बदला लो। 70 साल के बाद हमें यह बड़ा मौका मिला है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More