लुधियाना: कांग्रेसी सरपंच ने 7 साथियों के साथ घर में घुसकर तलवार से युवक को काटा

0
जगराओं। गांव रूमी के सरपंच ने साथियों समेत घर में घुसकर जातिसूचक अपशब्द बोलने से रोक रहे युवक और उसके पिता पर शनिवार रात हमला कर दिया। इसमें बेटे की मौत हो गई। पिता की हालत गंभीर है। ग्रामीणों ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया।
उधर, गांव वाले आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए धरने पर हैं, जोकि खबर लिखे जाने तक जारी था। पुलिस ने मृतक के पिता के बयान पर कांग्रेसी सरपंच समेत 8 लोगों पर केस दर्ज किया है। जगविंदर ने पुलिस को बताया कि सरपंच कुलदीप सिंह दीपा, पूर्व अकाली सरपंच अख्तियार सिंह रूमी के बेटे गुरमीत सिंह मिंटू, गुरजीत सिंह, यादविंदर सिंह, जंटी आदि ने उनके घर के बाहर आकर जातिसूचक अपशब्द बोले। जब बेटे मनमिंदर सिंह ने उन्हें रोका तो आरोपियों ने तलवारों अाैर गंडासों से पहले घर का गेट तोड़ा, फिर बेटे मनमिंदर सिंह (24) के सिर पर तलवार से वार कर दिए। वह बेटे को बचाने आया तो उस पर भी हथियारों से हमला कर दिया।
18 घंटे बाद भी पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करने पर रविवार को गांव के लोगों ने रायकोट रोड पर धरना देना शुरू किया। धरने के बाद पुलिस ने दावा किया चार अारोपियों काे पकड़ लिया गया है, लेकिन गांव वाले अड़े रहे कि जब तक मिंटू नहीं पकड़ा जाता न तो धरना उठाया जाएगा, न ही संस्कार होगा।
जगविंदर गांव वालों से यही पूछता रहा क्या कसूर था मेरे बेटे का। बकौल जगविंदर शुक्रवार को पड़ोसी फौजी नगिया सिंह का अपने भाई के साथ जमीन को लेकर झगड़ा हुआ। उस समय आरोपी गुरमीत सिंह मिंटू व कुछ लोगों ने उनके घर पत्थरबाजी की थी, जिसकी पुलिस को सूचना दी गई थी। शनिवार को आरोपी फिर दोबारा उनके घर के बाहर अपशब्द बोलने लगे। जब उन्हें रोका तो वह सभी मनमिंदर पर हमलावर हो गए। जगविंदर के दो बेटे, एक बेटी है। एक बेटा विदेश में रहता है और बेटी विवाहित है। जबकि मनमिंदर डॉक्टर के साथ सहायक का काम करता था।
आरोपी मिंटू पर दर्ज हैं कई मामले :
मिंटू अकाली नेता अख्तियार सिंह रूमी का बेटा है। जिसपर पहले भी लूटपाट, नशा तस्करी के मामले हैं। गांव वालों का आरोप है, आरोपी मिंटू नशा तस्कर है और उसके कई पुलिस अफसरों से अच्छे संबंध हैं। वहीं, दूसरी ओर गांव का कांग्रेसी सरपंच कुलदीप सिंह दीपा अकाली दल से संबंध रखता था।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More