भारत के चुनावों से दूर रहे पाक, सलाह नहीं चाहिए: राम माधव

0
नई दिल्ली। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की ओर से पिछले हफ्ते नरेंद्र मोदी को लेकर दिए गए बयान पर अब भाजपा महासचिव राम माधव ने जवाबी हमला किया है। उन्होंने कहा कि बेहतर होगा कि इमरान खान भारतीय चुनावों से दूर ही रहें। इससे पहले रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी इमरान के बयान पर कहा था कि हो सकता है यह कांग्रेस की साजिश हो।
इमरान ने कहा था, ‘‘अगर भाजपा सत्ता में आई तो कश्मीर मुद्दे का कोई हल निकल सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर भारत में अगली सरकार कांग्रेस की अगुआई में बनी तो वह पाक के साथ कश्मीर मुद्दे को हल करने से पीछे हट सकती है।’’
राम माधव ने गुरुवार को न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा, ‘‘भारत का प्रधानमंत्री कौन होगा और कौन नहीं, इसका फैसला भारत के निवासी करेंगे। हम बहुत बुद्धिमान हैं और हमें सरहद पार के लोगों से किसी सलाह की जरूरत नहीं है। जब हम दोबारा सत्ता में आएंगे तो हमें पता है कि पड़ोसियों से कैसा व्यवहार करना है। हमें सरहद पार से किसी तरह के सुझाव या समाधान की कोई जरूरत नहीं है।’’
इससे पहले सीतारमण ने एएनआई से बातचीत में कहा था, ‘‘कांग्रेस में ऐसे कई नेता हैं जो वहां (पाकिस्तान) जाते रहते हैं और प्रधानमंत्री मोदी को हटाने के लिए मदद मांगते रहते हैं। हो सकता है कि इमरान के इस बयान के पीछे कोई साजिश हो।’’
उधर, इमरान के बयान पर कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा था, ‘‘पाकिस्तान आधिकारिक तौर पर मोदी के साथ हो गया है। मोदी को वोट करने का मतलब पाकिस्तान को वोट करना है। मोदीजी, पहले नवाज शरीफ से प्यार और अब इमरान खान आपका चहेता यार। ढोल की पोल खुल गई।’’

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More