भारत लगातार गलत दावे कर रहा है: पाकिस्तान आर्मी

0
इस्लामाबाद। पाकिस्तान आर्मी ने कहा है कि भारत को यह स्वीकार कर लेना चाहिए कि 2016 में कोई सर्जिकल स्ट्राइक नहीं हुई थी। साथ ही यह भी कहा कि नई दिल्ली को यह दावा भी वापस लेना चाहिए कि उसने फरवरी में एयर स्ट्राइक के दौरान पाक के एफ-16 लड़ाकू विमान को मार गिराया था।
दरअसल, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने गुरुवार को अहमदाबाद में कहा था कि बालाकोट हमले में पाक का कोई नागरिक और सैनिक नहीं मारा गया।
  1. पाक आर्मी के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने कहा, ‘‘उम्मीद है कि भारत गलत दावे करना बंद करेगा मसलन 2016 में उनकी तरफ से सर्जिकल स्ट्राइक की गई थी। भारत इस बात से भी इनकार कर रहा है कि पाक ने उसके 2 विमान मार गिराए। भारत का पाक के एफ-16 लड़ाकू विमान गिराने का दावा भी सही नहीं है।’’
  2. महिला कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सुषमा ने कहा था कि एयर स्ट्राइक के लिए फौजों को फ्री हैंड दिया गया था, लेकिन यह भी साफ किया गया था कि पाक का कोई भी नागरिक और सैनिक नहीं मारा जाएगा। इतना ही नहीं लोगों को खरोंच भी नहीं आएगी। हमने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से यही कहा था कि एयर स्ट्राइक खुद के बचाव में की गई कार्रवाई है।
  3. इस साल फरवरी से भारत और पाक के बीच तनाव चल रहा है। 14 फरवरी को पुलवामा में सीआएपीएफ के काफिले पर हुए फिदायीन हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे। हमले की जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी। भारत लगातार पाक पर आतंकी गुटों पर कार्रवाई करने का दबाव बना रहा है।
  4. 26 फरवरी को भारत ने पाक के बालाकोट, चकोटी और मुजफ्फराबाद के आतंकी ठिकानों पर हमला किया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक- 350 आतंकी मारे गए थे। 27 फरवरी को पाक के विमानों ने भारतीय सीमा का उल्लंघन किया था। जवाबी कार्रवाई में भारत के लड़ाकू विमानों ने पाक का एक एफ-16 मार गिराया था। बाद में भारतीय वायुसेना ने इसके सबूत भी दिए थे।
  5. भारत की कार्रवाई के दौरान भारत का मिग-21 क्रैश हो गया था और इसके पायलट अभिनंदन वर्तमान पाक के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में गिर गए थे। 1 मार्च को पाक के अफसरों ने वाघा बॉर्डर के रास्ते अभिनंदन को भारत को सौंपा था।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More