बिहार की पांच सीटों पर तीसरे चरण में 60 प्रतिशत वोट के साथ मतदान हुआ संपन्न

0
पटना। लोकसभा के तीसरे चरण में मंगलवार को बिहार के 5 सीटों पर मतदान संपन्न हो गया। झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और खगड़िया में वोटिंग हुई।पांचों सीटों पर कुल 60 प्रतिशत मतदान हुआ। सबसे ज्यादा वोटिंग सुपौल में 62.80 फीसदी हुआ।
  • खगड़िया के नक्सल प्रभावित तीन विधानसभा क्षेत्र (सिमरी बख्तियारपुर, अलौली और बेलदौर) में चार बजे मतदान खत्म हो गया।
  • अररिया जिले के नरपतगंज में ईवीएम खराब होने के चलते वोटिंग शुरू होने में देर हुई, जिससे गुस्साए लोगों ने हंगामा किया। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है।
  • मधेपुरा के चौसा के बिंद टोली में दो बूथों पर लोगों ने मतदान का बहिष्कार किया है।
  • शरद यादव ने मधेपुरा के भिरखी के बूथ संख्या 228 पर मतदान किया।
  • अररिया के फारबिसगंज के पिपरा घाट स्थित बूथ संख्या 51 पर मतदान कर वापस लौटते समय आकाशीय बिजली (ठनका) गिरने से एक की मौत। एक अस्पताल में भर्ती। मृतक का नाम धुर्व मंडल और घायल का नाम बैजनाथ मंडल है।
  • बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने सुपौल के कोसी कॉलनी में स्थित मतदान केंद्र पर मतदान किया।
  • अररिया के फारबिसगंज के परवाहा स्थित बूथ संख्या 206 पर मतदान के प्रारंभ में ही ईवीएम में तकनीकी खराबी के चलते मतदान बाधित।
  • अररिया के नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के घुरना ओपी क्षेत्र के महेष्पट्टी बूथ संख्या 12, 13 में ईवीएम मशीन खराब होने के कारण सुबह वोटिंग शुरू होने में देर हुई, जिसके चलते लोगो में आक्रोश दिखा।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More