कलयुगी पिता ने अपनी 4 नन्हीं बच्चियों को पुल पर पटक-पटक कर मारा फिर नहर में फेंका, एक की हुई मौत

0
लखीसराय। बिहार के लखीसराय जिले के हसली प्रखंड के दामोदरपुर गांव में एक बाप ने अपनी चार बेटियों की हत्या करने की कोशिश की। उसने नन्हीं बच्चियों को पुल पर पटक-पटक कर मारा फिर नहर में फेंक दिया। चारों बेटियों को नहर में फेंककर वह मौके से भाग गया।
बेटी की हत्या के आरोपी बाप का नाम नंदू यादव है। वह राईडीह का रहने वाला है। नंदू की शादी सुलेखा से हुई थी। उसे करिश्मा, भवानी, प्रीति और प्रियंका नाम की चार बेटियां थी। नंदू पत्नी सुलेखा को मारता-पीटता था। वह बेटियों को भी पीटता था,
जिससे तंग आकर सुलेका बच्चियों को लेकर मायके आ गई थी। मंगलवार को अहले सुबह नंदू ससुराल पहुंचा। उसने पत्नी से कहा कि मैंने जहर पी लिया है साथ घर चलो। पत्नी जाने को तैयार न हुई तो नंदू ने चारों बेटियों को बांधा और बाइक पर साथ ले गया।
नंदू बेटियों को लेकर दामोदरपुर गांव में स्थित नहर पर बने पुल पर ले गया। उसने पुल पर एक-एक कर बेटियों को पटका और मरने के लिए नहर में फेंक दिया। आसपास के लोगों की नजर रोती-बिलखती बच्चियों पर पड़ी तो उन्हें नहर से निकाला और हॉस्पिटल ले गए।
भवानी की मौत घटनास्थल पर हो गई, तीन बच्चियों की हालत चिंताजनक है। लखीसराय सदर अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद बच्चियों को पीएमसीएच रेफर किया गया है। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More