अमेठी: स्मृति ईरानी के खिलाफ हरियरपुर गांव के लोगों ने हाथों मे जूते-चप्पल लेकर किया प्रदर्शन

0
अमेठी। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और केंद्रीय मंत्री व अमेठी से भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी के बीच जूता जंग जनता के बीच पहुंच चुकी है। मंगलवार को लोकसभा क्षेत्र के हरियरपुर गांव के लोगों ने हाथों मे जूते-चप्पल लेकर प्रदर्शन किया। कहा कि स्मृति ईरानी अपना पता बताएं, हम उन्हें जूते-चप्पल वापस भेजेंगे।
दरअसल, स्मृति ईरानी ने अमेठी के एक गांव में जूते बांटे थे। जिस पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी उन पर हमलावर हुईं थी। प्रियंका ने कहा था कि ये अमेठी के लोगों का अपमान है। यह भी कहा था कि अमेठी और रायबरेली के लोग अपना सम्मान करते हैं, किसी के सामने भीख नहीं मांगेगे। भीख मांगेगे तो वो आएं आपके सामने वो आकर भीख मांगे वोटों की।
मंगलवार को हरियरपुर के ग्रामीण हाथों मे जूते लेकर सड़कों पर उतर आए। स्मृति ईरानी को लेकर यहां के ग्रामीणों का गुस्सा सातवें आसमान पर है। गांव निवासी मान सिंह ने कहा स्मृति ईरानी ने हमारे हरियरपुर का अपमान किया है। हम लोग स्वाभिमानी लोग हैं, अपना खाते अपना पहनते हैं। वो अपना पता बता दें हम लोग जूता-चप्पल भेजवा देते हैं।
ग्रामीण रामसुंदर ने कहा के आज हम लोग इसलिए विरोध कर रहे हैं कि स्मृति ईरानी कहती हैं के हरियरपुर को 25 हजार जूता-चप्पल भीख दी हैं। क्या जूता-चप्पल के बग़ैर मर रहे हैं हरियरपुर वाले। अभी वो रोड नहीं देखी हैं हमारे गांव की तो कैसे मान ले वो आई हैं जूता-चप्पल बांटने। हरियरपुर का रोड पता ही नहीं उनको के हरियरपुर है कहां। बुजुर्ग रतनपाल कहते हैं कि उन्होंने यहां जूते-चप्पल भिजवाए हैं लेकिन न यहां तक आया है न उन्होंने ये गांव देखा है। अपना एड्रेस बताएं हम लोगों के पास जो जूता-चप्पल है उसे भेज देते हैं, जिसको चाहे पहनाएं।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More