वाराणसी: पीएम मोदी आज करेंगे रोड शो, कल करेंगे नामांकन

0
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को वाराणसी में रोड शो करेंगे। उनका रोड शो बीएचयू स्थित मालवीय प्रतिमा से दोपहर बाद शुरू होगा और करीब 7 किमी का रास्ता तय करते हुए दशाश्वमेध घाट पर समाप्त होगा। वेदशाश्वमेध घाट पर ही गंगा आरती में भी शामिल होंगे।
शुक्रवार को वेकाल भैरव और काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने के बाद अपना नामांकन दाखिल करेंगे।पूरे रोड शो के दौरान 25 क्विंटल गुलाब और दूसरे फूलों से उनका स्वागत किया जाएगा।
नामांकन और रोड शो की तैयारियों को परखने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पहले ही वाराणसी पहुंच चुकेहैं।मोदी का यह बनारस का 20वां दौरा होगा।उनके रोड शो में ज्यादा से ज्यादा भीड़ लाने की जिम्मेदारियों पदाधिकारियों को सौंपी गई है। रोड शो के प्रभारी राजेश त्रिवेदी ने बताया कि ऐतिहासिक रोड शो होगा। इसमें 6 से 7 लाख लोग शामिल होंगे।
उप्र में 2017 में हुए विधानसभा चुनाव मेंमोदी ने यहीं से रोड शो शुरू किया था। रास्ते में जगह-जगह मोदी के स्वागत की भी तैयारी की गई है। वाराणसी में रहने वाले अलग अलग राज्यों के लोग पारंपरिक तरीके से मोदी का अभिवादन करेंगे। भाजपा के एक पदाधिकारी ने बताया कि केरल से लेकर गुजरात समाज के लोगों को मोदी जी का स्वागत करना है। हमने इसके लिए सात जगहों पर तैयारी की है।
मोदी का रोड शो बीएचयू के सिंह द्वार पर स्थित पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ शुरू होगा। इसके बाद लंका, अस्सी, भदैनी, शिवाला, सोनारपुरा, मदनपुरा, गोदौलिया के बाददशाश्मेधघाटतक रोड शो करेंगे। सड़क के दोनों किनारों पर बैरिकेडिंग की गई है,ताकि कोई सड़क के बीच में न आ पाए।
सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इसके लिए 21 एडिशनल एसपी, 55 सीओ, 620 इंस्पेक्टर, 3100 कांस्टेबल, 12 कम्पनी पीएसी, 16 कंपनी पैरामिलिट्री फोर्स, 150 महिला सिपाही समेत एसपीजी औरएलआईयू की टीमें चप्पे-चप्पे पर मौजूद रहेंगे।
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से लेकर केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह भी रोड शो में मोदी के साथ रहेंगे। गंगा आरती के बाद मोदी शहर के प्रतिष्ठित लोगों के साथ भोजन करेंगे। इस मौकेपर मंत्रिमंडल के उनके कई सहयोगी भी साथ रहेंगे। इसमें पंजाब के अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीयमंत्री रामविलास पासवान मौजूद रहेंगे। इसके अलावा एआईएडीएमके के नेता,असम गण परिषद के नेताओं के अलावा अपना दल से अनुप्रिया पटेल और शिवसेना प्रमुख उद्भव ठाकरे भी शामिल हो सकते हैं।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More