27 अप्रैल को आएंगे यूपी बोर्ड की 10वीं व 12वीं के नतीजे

0
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) के कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे 27 अप्रैल को जारी किए जाएंगे। बोर्ड की सचिव नीना श्रीवास्तव ने बताया कि, इसकी घोषणा बोर्ड की ऑफीशियल वेबसाइट (upmsp.edu.in) पर दोपहर साढ़े 12 बजे होगी। इस बार कड़ाई व अन्य कारणों के चलते 6 लाख से अधिक बच्चों ने परीक्षा छोड़ दी थी।
यूपी में 10वीं व 12वीं की परीक्षा सात फरवरी को शुरू हुई थी। हाईस्कूल की परीक्षा 28 फरवरी को समाप्त हुई थी। वहीं, 16 कार्यदिवसों में इंटरमीडिएट की परीक्षा 2 मार्च को समाप्त हुई थी। परीक्षा को संपन्न कराने के लिए प्रदेश भर में कुल 8 हजार 354 केंद्र बनाए गए थे। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में कुल 58 लाख 6 हजार 922 छात्र पंजीकृत हुए थे। हाईस्कूल में 31 लाख 95 हजार 603 व इंटरमीडिएट में 26 लाख 11 हजार 319 छात्र पंजीकृत थे।
लेकिन 6 लाख 52 हजार 881 ने परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी थी। प्रदेश भर में कुल 403 नकलची पकड़े गए थे। परीक्षार्थी और स्कूल प्रबंधक व प्रधानाचार्य समेत कुल 68 लोगों पर एफआईआर दर्ज करायी गई थी।
पिछले साल 29 अप्रैल को परिणाम घोषित किए गए थे। पिछले साल 10वीं में 75.16 और 12वीं में 72.43 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण घोषित हुए थे। छात्र UP Board 12th Result 2019 और UP Board 10th Result 2019 ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा upresults.nic.in और examresults.net पर भी चेक कर सकते हैं।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More