कन्नौज: डिंपल की सभा में सांड ने मचाया उत्पात, एक युवक घायल

0
कन्नौज. यहां तिरवा में सपा सांसद डिंपल यादव की आयोजित जनसभा में अचानक पहुंचे एक सांड ने मुसीबत खड़ी कर दी। सांड ने इस कदर उत्पात मचाया कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और बसपा प्रमुख मायावती के हेलीकॉप्टर की लैडिंग में दिक्कत हुई और कुछ देर तक आसमान में मंडराते रहे।
आखिरकार अखिलेश यादव को यूपी के डीजीपी ओपी सिंह से मदद मांगनी पड़ी। कहा कि, कुछ लोग हमारी सभा में बाधा डाल रहे हैं। आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सांड को किसी तरह भगाया गया, तब प्रशासन ने राहत की सांस ली। सभा ने अखिलेश ने सांड उत्पात का जिक्र किया, लेकिन बाद में ट्विट कर योगी सरकार पर निशाना साधा है।
कन्नौज के तिरवा में गुरुवार को बसपा-सपा-रालोद की संयुक्त रैली आयोजित थी। बसपा प्रमुख मायावती और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का हेलीकॉप्टर उतरने ही वाला था कि हेलीपैड पर एक सांड आ गया, जिससे अफरा-तफरी मच गई। पुलिस सांड को भगाने के लिए दौड़ती रही। सांड भगाने के लिए कार्यकर्ता, फायर ब्रिगेड और पुलिस ने खासी मशक्कत की। सांड की वजह से हेलीकॉप्टर उतर नहीं सकता था। यह बात जब अखिलेश को पता लगी तो उन्होंने डीजीपी ओपी सिंह को फोन किया। फोन पर अखिलेश यादव ने डीजीपी से कहा कि हमारी सभा में कुछ लोग बाधा डाल रहे हैं।
सांड के हमले में एक युवक घायल भी हुआ। मंच से अखिलेश ने सांड कांड का जिक्र भी किया, उन्होंने घायल नौजवान व पुलिसवालों का धन्यवाद किया। सभा के अंत में घायल शख्स को 23 मई के बाद इनाम देने की घोषणा की। वहीं, ट्विट कर अखिलेश ने योगी सरकार पर हमला बोला है।
अखिलेश ने लिखा कि, 21 महीनों में हमने एक्सप्रेसवे बनाया था, लेकिन पिछले 2 सालों में जनता 5 करोड़ आवारा पशुओं से परेशान हो गई है। अगर सरकार राजनीतिक कार्यक्रमों में सांड को घुसने से नहीं रोक पा रही है, तो गरीब किसानों का क्या हाल हो रहा होगा? यह बस वही जानते होंगे।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More