शाहजहांपुर: अचानक ट्रैक पर आई स्कार्पियो जनता एक्सप्रेस से टकराई

0
शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में शनिवार रात ट्रेन हादसा टल गया। यहां रेलवे कॉलोनी के पास सड़क किनारे खड़ी एक बोलेरो अचानक सरक कर ट्रैक पर पलट गई। तभी वाराणसी से देहरादून जाने वाली जनता एक्सप्रेस ट्रेन आ गई। ट्रेन की टक्कर से बोलरे को परखच्चे उड़ गए।
जीप की इंजन से टक्कर के बाद चौथे डिब्बे में फंसकर करीब 500 मीटर तक घिसटती चली गई। ट्रेन के इंजन का अगला हिस्सा भी छतिग्रस्त हो गया। करीब एक घंटे तक ट्रेन स्टेशन पर खड़ी रही और उस वक्त आने वाली सभी ट्रेनों को आसपास के स्टेशनों पर रोक दिया गया। साजिश या हादसा, इस बात की जानकारी करने में जीआरपी और आरपीएफ जुटी है।
शनिवार रात एक्सप्रेस रोडवेज रेलवे क्रॉसिंग से गुजर रही थी। तभी रेलवे लाइन के किनारे बने आवासों की तरफ ही खड़ी एक स्कॉर्पियो सरक कर पटरी की तरफ आ गई। इस दौरान ट्रेन गुजर रही थी। जीप इंजन से टकरा गई और तेजी से घूम कर चौथी बोगी में जाकर फंस गई।
इसके बाद एक जोरदार धमाके के साथ ट्रेन रुक गई। आनन-फानन में वहां आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची। कोच में फंसी स्कॉर्पियो को निकाला गया और क्षतिग्रस्त हुए इंजन की मरम्मत का कार्य कराया गया। हादसे के वक्त बोलेरो में कोई सवार नहीं था।
घटना की सूचना मिलते जीआरपी और आरपीएफ के आलाधिकारी मौके पर पहुचे। उसके बाद कार को ट्रैक से हटाया गया। हालांकि अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि कार का मालिक कौन है। कार रेलवे ट्रैक पर कैसे पहुंची। जीआरपी और आरपीएफ इस बात की भी जांच कर रही है ये कोई महज हादसा है या फिर कोई साजिश। फिलहाल गाड़ी के मालिक का पता लगाया जा रहा है।
अवर अभियंता रेल पथ रॉकी तुंहर का कहना है कि कार को रेलवे ट्रैक से हटवा दिया गया है। कार ट्रैक पर कैसे पहुंची अभी इस बात का पता लगाया जा रहा है। एक घंटे तक रूट बाधित रहा, लेकिन उसके बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना कर दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More