पश्चिम बंगाल में 11 बजे तक 34.71% मतदान, आसनसोल में वोटिंग के दौरान टीएमसी कार्यकर्ताओं और बीजेपी कार्यकर्ताओं में हो गई झड़प

0
चौथे चरण में नौ राज्यों की 72 संसदीय सीटों पर मतदान जारी है। राजस्थान में शुरुआती 2 घंटे में 13 पर्सेंट से ज्यादा मतदान हुए। सुबह 11 बजे तक ओडिशा की 6 सीटों पर 17 प्रतिशत जबकि बंगाल की 8 सीटों पर 34.71% मतदान हुए। उधर, बंगाल के आसानसोल में केंद्रीय मंत्री और बीजेपी प्रत्याशी बाबुल सुप्रियो की कार पर हमला किया गया। इसके अलावा, सुरक्षाबलों और तृणमूल कार्यकर्ताओं के बीच भी टकराव की खबर है।
बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी, अनिल बलूनी और विजय गोयल चुनाव आयोग अधिकारियों से मिलकर बंगाल की हिंसा के बारे में शिकायत करेंगे। उधर, उच्चतम न्यायालय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाने वाली कांग्रेस सांसद सुष्मिता देव की याचिका पर सुनवाई के लिए तैयार हो गया है। सुनवाई मंगलवार को होगी।
इस बीच, देश भर में कई बड़े सेलिब्रिटीज ने सुबह-सुबह ही अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। इनमें आमिर खान, उनकी पत्नी किरण, एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित, सोनाली बेंद्रे, अनुपम खेर, रवि किशन के अलावा कई दूसरी हस्तियां शामिल हैं। रवि किशन से लेकर परेश रावल तक सुबह-सुबह ही पोलिंग बूथ पर नजर आए और मतदान किया।
उधर, बेगूसराय से गिरिराज सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ रहे सीपीआई नेता कन्हैया कुमार ने भी वोट डाला। इस दौरान उन्होंने पोलिंग बूथ पर कहा कि बेगूसराय को बदनाम करने वालों को मुंह की खानी पड़ेगी।  बता दें कि भाजपा और उसकी सहयोगी पार्टियों के लिए चुनावों का यह चरण काफी अहम माना जा रहा है, क्योंकि 2014 के लोकसभा चुनावों में इन 72 में से 56 सीटों पर उन्हें जीत मिली थी। बाकी बची 16 सीटों में से दो पर कांग्रेस को जीत मिली थी जबकि शेष सीटें तृणमूल कांग्रेस (छह) और बीजद (छह) जैसी विपक्षी पार्टियों के खाते में गई थी।
11 अप्रैल और 19 मई के बीच सात चरणों में लोकसभा की 542 सीटों के लिए चुनाव कराए जा रहे हैं। धनबल के इस्तेमाल के मामले सामने आने के बाद तमिलनाडु की वेल्लोर सीट पर चुनाव रद्द कर दिए गए हैं। लोकसभा चुनावों के नतीजे 23 मई को घोषित किए जाएंगे।
पश्चिम बंगाल के आसनसोल में वोटिंग के दौरान टीएमसी कार्यकर्ताओं और बीजेपी कार्यकर्ताओं में झड़प हो गई। इस दौरान बीजेपी नेता बाबुल सुप्रियों की कार का शीशा भी टूट गया। बाबुल सुप्रियो का कहना है कि यह सब ममता बनर्जी की साजिश है। टीएमसी कार्यकर्ता वोटिंग नहीं करने दे रहे हैं।
उत्तर प्रदेश में जिन 13 सीटों पर मतदान होना है, उनमें ज्यादातर पर भाजपा और सपा-बसपा गठबंधन के बीच सीधी टक्कर है। कन्नौज सीट सपा के लिए प्रतिष्ठा का विषय है, क्योंकि अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव इस सीट से पार्टी की उम्मीदवार है। साल 2014 में भाजपा ने इन 13 सीटों में से 12 पर जीत दर्ज की थी। कम से कम तीन सीटों – उन्नाव, फर्रुखाबाद और कानपुर – पर कांग्रेस की अच्छी मौजूदगी है। अनु टंडन उन्नाव, सलमान खुर्शीद फर्रुखाबाद और श्रीप्रकाश जायसवाल कानपुर से कांग्रेस के उम्मीदवार हैं।
उच्चतम न्यायालय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाने वाली कांग्रेस सांसद सुष्मिता देव की याचिका पर सुनवाई के लिए तैयार हो गया है। सुनवाई मंगलवार को होगी।
बेगूसराय से सीपीआई के टिकट पर चुनाव लड़ रहे कन्हैया कुमार भी मतदान के लिए पोलिंग बूथ पर नजर आए। तनवीर हसन और गिरिराज सिंह के खिलाफ मैदान में उतरे कन्हैया ने कहा कि, बेगूसराय का नाम बदनाम करने वाली ताकतों को बेगूसराय में मुंह की खानी पड़ेगी। बता दें कि बेगूसराय समेत  बिहार की आज पांच सीटों पर मतदान है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More