हरदोई: वोट डालने के लिए लाईन में लगे व्यक्ति की चक्कर आने के बाद हुई मौत

0
हरदोई लोकसभा के मतदान केंद्र प्राथमिक स्कूल उमरा में बूथ संख्या 302 पर उमरा गांव के ही ओमपाल सिंह की मौत होने की खबर है। बताया जा रहा है कि
वह वोट डालने के लिए लाइन में लगे थे। अचानक चक्कर आने पर वह गिर पड़े।
मौके पर ही उनकी मौत हो गई। वहीं, दिल्ली के नारायणा इलाके में स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में आग लग गई है। मामले की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की 30 गाड़ियां घटनास्थल के लिए रवाना हो गईं।
उधर, कन्नौज के पोलिंग नंबर 35 और 435 पर अब तक मतदान शुरू नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि यह दिक्कत EVM में गड़बड़ी के चलते हो रही है।
यहां वोटर्स लाइन लगाकर वोट डालने का इंतजार कर रहे हैं। इस बीच पश्चिम बंगाल के आसनसोल में वोटिंग के दौरान झड़प होने की जानकारी मिल रही है।
वहीं, आसनसोल से बीजेपी प्रत्याशी बाबुल सुप्रियो की कार में तोड़फोड़ की गई है।  बता दें कि तीसरे चरण के चुनाव के दौरान भी पश्चिम बंगाल में विवाद हुआ था।
उस दौरान मुर्शिदाबाद में एक वोटर की मौत हो गई थी। उधर, बीरभूम में टीएमसी नेता के घर भीड़ ने हमला कर दिया है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More