आउट होने के बाद गुस्से में रोहित शर्मा ने स्टंप पर दे मारा बल्ला

0
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ महज 12 रनों की पारी खेल सकें। 233 रनों का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम को कप्तान रोहित शर्मा से बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन हैरी गुर्नी की गेंद पर रोहित क्रॉस शॉट्स खेलने की कोशिश में एलबीडब्ल्यू के शिकार हो गए।
9 गेंदों में 12 रनों की पारी खेलने वाले रोहित ने तीन चौके लगाए। मैच के दौरान आउट होने के बाद रोहित ने निराश होकर विकेटों पर बल्ला मार दिया। रोहित की इस हरकत के लिए उन पर मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।
रोहित को जब एलबीडब्ल्यू आउट दिया गया तो उन्होंने निराशा में बल्ला नॉनस्ट्राइकर छोर पर विकेटों में पर मारा। इस तरह से उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग की आचार संहिता का उल्लंघन किया।
बता दें कि मुंबई इंडियंस ने यह मैच 34 रन से गंवाया था। केकेआर ने इस जीत से लगातार छह मैच हारने का क्रम तोड़ा था। रोहित ने आईपीएल आचार संहिता के लेवल एक के दोष 2.2 को स्वीकार किया है।

https://twitter.com/sr_twitz/status/1122676169315274752

आईपीएल की विज्ञप्ति के अनुसार, ‘शर्मा ने आईपीएल आचार संहिता के लेवल एक दोष 2.2 को स्वीकार लिया है और उन्हें जुर्माना मंजूर है।’
बता दें कि रविवार को खेले गए मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के आंद्रे रसेल ने ताबड़तोड़ 80 रन बनाए और प्रतिद्वंदी टीम को 233 रनों का बड़ा लक्ष्य दिया। इसके जवाब में हार्दिक पंड्या ने तो
गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिए लेकिन बाकी टीम का सहयोग न मिलने की वजह से मुंबई मैच हार गई। पंड्या ने मात्र 34 बॉल पर 91 रन बनाए। उन्होंने 6 चौके तो नौ छक्के जड़े।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More