महिला ने किया दावा- कन्हैया को डाल रही थी वोट, अफसरों ने BJP का बटन दबवाया

0
बेगूसराय में मतदान से जुड़ा एक वीडियो शेयर हो रहा है। इसमें एक महिला आरोप लगा रही है कि उससे जबरन गिरिराज सिंह को मतदान करवाया गया। उसका कहना है कि वह ईवीएम में एक नंबर (कन्‍हैया कुमार) का बटन दबाना चाहती थी, लेकिन उससे जबरन दो नंबर (गिरिराज सिंह) का बटन दबवाया गया।
बता दें कि बेगूसराय से ये दोनों उम्‍मीदवार पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं। सिंह को बीजेपी ने नवादा से हटा कर यहां चुनाव लड़ने के लिए भेजा है, जबकि कन्‍हैया को सीपीआई ने अपना उम्‍मीदवार बनाया है। राजद के तनवीर हसन पिछली बार भी मैदान में थे और इस बार भी हैं।
यह वीडियो बभनगांवा पंचायत की है जहां पोलिंग बूथ पर एक महिला जोर-जोर से चिल्लाकर यह कहती हुई नजर आर रही हैं कि मेरे साथ जबरदस्ती की गई। मैं एक नंबर पर वोट डालना चाहती थी लेकिन

उन्होंने जबरदस्ती 2 नंबर पर डाल दिया। मेर साथ बहुत गलत हुआ। इसके बाद वहां मौजूद लोग एकसाथ मिलकर जोर-जोर से प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे।
गौरतलब है कि वाराणसी, अमेठी, रायबरेली और वायनाड इस बार सबसे चर्चित सीटों में से एक है तो वहीं बेगुसराय सीट पर कन्हैया के चुनाव लड़ने से सभी की नजरें इस सीट पर टिकी हुई हैं। कन्हैया गिरिराज को सीधी टक्कर देते हुए नजर आ रहे हैं जबकि आरजेडी की तरफ से तनवीर हसन मैदान में हैं।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More