मोदी जी हार रहे हैं, उनका चेहरा देख लीजिए, वह डरे हुए हैं: राहुल गांधी

0
राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश में टीकमगढ़ के जतारा में एक चुनावी सभा को संबोधित किया। यहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशान साधा। नरेंद्र मोदी पर देश के कर्जदारों को भगाने का आरोप लगाते हुए कहा कि हमारी सरकार बनने पर उद्योगपतियों और किसानों दोनों से कर्ज वसूली एक समान नियम से होगी। कर्ज माफ होगा तो दोनों का होगा। मोदी सरकार ने 15 लाख रुपये और सलाना 2 करोड़ रोजगार देने का झूठा वादा किया। राफेल सौदे में हिंदुस्तान की वायुसेना से चोरी कर 30 हजार करोड़ रुपये अनिल अंबानी को दे दिया गया। आधा से ज्यादा चुनाव खत्म हो चुका है। मोदी जी हार रहे हैं। आप उनका चेहरा देख लीजिए, वो डरे हुए हैं, उनका चेहरा सिकुड़ा हुआ है। कांग्रेस पार्टी ये चुनाव जीत रही है।
राहुल गांधी ने आगे कहा, “भाजपा वालों को ‘चौकीदार’ बोलने पर आपत्ति है। क्योंकि, जैसे ही मैं ‘चौकीदार’ बोलता हूँ, जनता की आवाज आती है ‘चोर है’। मोदी ने कालेधन के खिलाफ लड़ाई की बात बोलकर नोटबंदी में किसानों, युवाओं, माताओं-बहनों को लाइन में लगा दिया। उस लाइन में अनिल अंबानी जैसा एक भी चोर नहीं था। आज दुनिया कच्चे तेल की कीमतें आधी हो गई है। लेकिन, चौकीदार फिर भी देश के लोगों से पेट्रोल-डीजल के ज्यादा पैसे वसूल रहा है। देश के किसानों को सबसे ज्यादा डर कर्ज से लगता है। वो समय पर कर्ज नहीं चुका पाते, तो उनको जेल हो जाती है। जबकि उन अमीर लोगों के साथ ऐसा नहीं होता, वो खुले घूमते हैं। हमने फैसला किया कि हमारी सरकार आने पर किसानों को जेल नहीं होगी।”
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, “हम एक साल के भीतर 22 लाख सरकारी नौकरियों को भर देंगे। इसके साथ, पंचायतों में 10 लाख युवाओं को रोजगार देंगे और बिजनेस शुरू करने के लिए युवाओं को 3 साल तक परमिशन से छूट देंगे। मोदी ने देश के गरीब लोगों से 15 लाख रुपये का झूठा वादा किया। गरीबों के सपनों को तोड़ दिया। इसलिए हम “न्याय” योजना के जरिए 5 करोड़ महिलाओं के बैंक खाते में सालाना 72,000 रुपये डालेंगे। किसान, मजदूर, युवा के घरों के सामने चौकीदार नहीं होता। अनिल अंबानी, अडानी के घरों के सामने चौकीदारों की लाइन लगी है। मोदी उनमें से एक है। वो सिर्फ उनकी चौकीदारी कर रहे हैं।”
राहुल ने आगे कहा, “जब बुंदेलखंड में सूखा पड़ा था, तब यहां हमारी सरकार नहीं थी। फिर भी आपने हमें आदेश दिया और हमने आपको 3,800 रुपया करोड़ का पैकेज दिया। उसका यहां की भाजपा सरकार ने क्या किया? हम गलत वादे नहीं करते हैं।” जनसभा में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ सहित अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। राहुल गांधी ने जनता से टीकमगढ़ लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी किरण अहिरवार सहित बुंदेलखंड के अन्य सभी सीटों से कांग्रेस उम्मीदवारों को जीताने की अपील की।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More