यूपी में EVM की कंट्रोल यूनिट गायब, रात भर ली गई तलाशी, पूरी पोलिंग पार्टी गिरफ्तार

0
यूपी के महोबा में आम चुनाव के चौथे चरण की वोटिंग के बाद प्रशासन की भारी लापरवाही सामने आई। मशीनों के मिलान के वक्त एक इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) की कंट्रोल यूनिट गायब थी, जिसका रात भर कोई अता-पता न चल पाया। इलाके के एक-एक घर की तलाशी ली गई,
पर जांच टीमों के हाथ कुछ न लग सका। उसी बीच, इस चूक के लिए पूरी पोलिंग पार्टी हिरासत में ले ली गई, जिससे पूछताछ जारी है। हालांकि, रात भर पुलिस, अर्धसैनिक और गांव वालों की मशक्कत के बाद सुबह तकरीबन पांच बजे कंट्रोल यूनिट गांव के ही एक यात्री प्रतीक्षालय के पास पड़ी मिली।
मामला पनवाड़ी ब्लॉक के नौगांव फदना स्थित पोलिंग बूथ नंबर-127 का है। सोमवार (29 अप्रैल, 2019) शाम मतदान के बाद शाम करीब छह बजे राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के स्ट्रॉन्ग रूम में मशीनों का मिलान हो रहा था। अचानक जानकारी आई थी कि बूथ नंबर-127 की ईवीएम की कंट्रोल यूनिट गायब है।
अधिकारी महकमे में इसके बाद अफरा-तफरी मच गई। जिला निर्वाचन अधिकारी, पुलिस अधीक्षक समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने कंट्रोल यूनिट को ढुंढवाने का काम शुरू किया। पूरी रात पुलिस के साथ अर्धसैनिक बलों के जवान उसकी तलाश में जुटे रहे।
‘यूनिवार्ता’ के मुताबिक, कंट्रोल यूनिट के लिए घर-घर तलाशी ली गई। अपर पुलिस अधीक्षक के हवाले से यह भी बोला गया कि फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कंट्रोल यूनिट कहीं गिरी थी या फिर उसे किसी ने जानकर गायब किया था।
कंट्रोल यूनिट ढूंढने में पुलिस और अर्धसैनिक बलों का साथ गांव के कई लोगों ने भी दिया। मंगलवार सुबह करीब पांच बजे बूथ के नजदीक वह लावारिस हालत में मिली। वह उस दौरान सीलपैक थी। ऐसे में कहा जा रहा है कि हो सकता है स्ट्रॉन्ग रूम लाते समय वह गिर गई हो।
यूपी में ईसी के मीडिया अधिकारी डीडी तिवारी ने पत्रकारों से इस बारे में कहा, “मशीन इधर-उधर हो गई थी। वह खोई नहीं थी। हमने बाद में उसे बरामद कर लिया था।” हालांकि, उन्होंने इसके अलावा कोई और जानकारी नहीं दी कि आखिर कैसे यूनिट इधर-उधर हुई थी।
मामले को लेकर जांच के आदेश दे दिए गए हैं। इसी बीच, घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया, जिसमें एक शख्स ई-रिक्शा पर ईवीएम के खोने का ऐलान करता नजर आया। यही नहीं, मशीन ढूंढकर देने वाले को 10 हजार का ईनाम देने के बात भी कही गई। साथ ही किसी प्रकार की कानूनी कार्रवाई न करने का वादा भी किया गया।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More