2 मई आज का राशिफल

0
गुरूवार 02 मई 2019 का पंचांग
? शक संवत 1941 माह वैशाख पक्ष कृष्ण तिथि त्रयोदशी नक्षत्र उभा. सूर्योदय 5.41 सूर्यास्त 6.55
⚛ शुभ मुहूर्त : प्रदोष व्रत
02मई 2019 माह बसंत में कई ग्रह अपना राशि परिवर्तित कर रहे है। हर राशि पर पडेगा। वहीं मंगल, शुक्र के साथ-साथ सूर्य भी राशि परिवर्तन इसी माह कर रहा है। जिसके कारण कुछ राशियों के लिए अच्छा तो कुछ राशियों के लिए ये माह बुरा साबित हो सकता है। कई राशियों को नए अवसर मिलेंगे जो कि उनके भविष्य के लिए अच्छा साबित होगा।
? मेष राशि वालों के लिये स्वास्थ्य के मामले में मई माह सचेत रहने के संकेत कर रहा है। विशेषकर गरमी से बचने का पूरा प्रबंध कर के रखें। घुमने निकलने तो धूप आदि से बचें। ज्यादा से ज्यादा तरल व शीतल पेय पदार्थों का सेवन करें। जो जातक लंबे समय से किसी बिमारी से झूझ रहे हैं उन्हें इस महीने राहत मिल सकती है। कुल मिलाकर सेहत के मामले में यह माह आपके लिये अच्छा कहा जा सकता है।
प्रेम जीवन की बात करें तो क्रूर ग्रहों की दृष्टि पंचम भाव में पड़ रही है जिस कारण संबंधों के मामले में यह माह आपके लिये चुनौतिपूर्ण रह सकता है। यदि किसी के सामने अपने प्यार का इजहार करना चाहते हैं तो उसके लिये भी यह समय उचित नहीं है। विवाहित जातकों के लिये मई का महीना अच्छा कहा जा सकता है। यदि जीवनसाथी के साथ किसी बात को लेकर मतभेद चल रहा है तो वह दूर हो सकता है।
करियर या व्यवसाय की बात करें तो जो जातक स्वंय का व्यवसाय कर रहे हैं उनके लिये उतार चढ़ाव के संकेत मिल रहे हैं। शनि और गुरु के वक्र होने से नई डील करते समय अतिरिक्त सावधानी बरतें। हालांकि स्थिति को निराशाजनक नहीं कहा जा सकता लेकिन लाभ हो सकता है आपको अपेक्षानुसार न मिले।
नौकरीशुदा जातकों के लिये लाभकारी समय रहने के संकेत मिल रहे हैं। फाइनेंस की बात करें तो खर्चों में बढ़ोतरी के संकेत आपके लिये मिल रहे हैं। आपके लिये सलाह है कि जितना बजट हो उतना ही खर्च करें।
? वृषभ राशि – वालों के लिये मई का माह मिले जुले परिणाम लेकर आ सकता है विशेषकर स्वास्थ्य के मामले में सावधानी बरतें क्योंकि क्रूर ग्रहों की दृष्टि आपके स्वास्थ्य के स्थान पर पड़ रही है। जो जातक पहले से ही किसी आशंका से घिरे हैं या फिर पेट संबंधी शिकायत आपको है तो आपको विशेष सावधानी रखने की आवश्यकता है।
रोमांटिक लाइफ की बात करें तो समय आपके लिये बहुत ही अनुकूल कहा जा सकता है। जो जातक अपने दिल की बात अपने खास तक पंहुचाना चाहते हैं उनके लिये भी समय शुभ है सकारात्मक जवाब मिल सकता है। लव मैरिज़ करने वालों के लिये आगे बढ़ने का समय है। हालांकि विवाहित जातकों के लिये सलाह है कि अपने लाइफ पार्टनर से गरमी के इस महीने में ज्यादा बहसबाजी में न पड़ें हालात गरमा सकते हैं।
करियर की बात करें तो धातु व वस्त्र व पब्लिकेशन व्यवसाय से जुड़े जातकों के लिये समय में उतार-चढ़ाव रह सकता है। नौकरीशुदा जातकों के लिये समय थोड़ा कठिन रहने के आसार हैं। काम का दबाव कुछ ज्यादा रह सकता है। सीनियर्स की नज़र भी आपके काम पर हो सकती है।
जरा सी चूक आपकी प्रतिष्ठा को हानि पंहुचा सकती है। जो जातक अभी तक रोजगार नहीं पा सकते हैं उन्हें भी करियर में ब्रेक मिल सकता है। फाइनेंशियली आपको इनकम सोर्सिज़ कम नज़र आ सकते हैं। साथ ही बढ़ते हुए खर्चे आपकी चिंता को भी बढ़ा सकते हैं।
?‍❤‍? मिथुन राशि – जातकों के लिये स्वास्थ्य के मामले में मई महीना सतर्क रहने के संकेत कर रहा है विशेषकर अपने खान-पान का ध्यान रखेंगें तो सेहत भी अच्छी बनी रहेगी अन्यथा उदर संबंधी समस्याओं से आपको झूझना पड़ सकता है। रोमांटिक लाइफ की बात करें तो यह माह आपके लिये बहुत अच्छा है।
प्रेम विवाह के इच्छुक जातकों के लिये भी शुभ योग बन रहे हैं। आप रिश्ते की बात आगे बढ़ा सकते हैं। थोड़े बहुत प्रयासों के बाद हो सकता है घर वालों का समर्थन भी आपको मिल जाए। जो जातक अभी तक किसी के साथ रिलेशनशिप में नहीं हैं और किसी खास तक अपने दिल की बात पंहुचाना चाहते हैं उनके लिये भी प्रपोज करने का सही समय है। विवाहित जातकों को इस समय थोड़ा संभलकर रहने की आवश्यकता रहेगी।
अपने लाइफ पार्टनर की भावनाओं को समझें, उन्हें या उनकी बातों को इग्नोर न करें। करियर के मामले में जो जातक किसी नये बिजनेस की शुरुआत करने के इच्छुक हैं उनके लिये अभी समय सही नहीं है आपको थोड़ा और इंतजार करना चाहिए हां इस समय आप अपना रिसर्च व प्लानिंग का काम अच्छे से कर सकते हैं।
नौकरीशुदा जातकों के लिये भी यह समय उतार-चढ़ाव वाला कहा जा सकता है। जो जातक अभी तक बेरोजगार हैं उन्हें भी जॉब के लिये थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है। फाइनेंस की बात करें तो अंतत: आप अपनी स्थिति अच्छी देख सकते हैं। अतीत में किये किसी निवेश से आपको इस समय लाभ मिल सकता है। फिजूल खर्ची के योग तो नहीं है फिर भी खर्च विवेकपूर्ण हों तो बेहतर है।
? कर्क राशि – वालों के लिये मई माह बहुत उत्साहजनक तो नहीं कहा जा सकता लेकिन निराशाजनक भी नहीं रहेगा। सेहत की बात करें तो आपको यह भ्रम रह सकता है कि कहीं कोई दिक्कत तो नहीं है इसका इलाज़ एक ही है कि चिकित्सीय परामर्श लेकर स्थिति को सपष्ट करें जिससे आप निश्चिंत हो सकते हैं हां सेहत के मामले में लापरवाही करने का समय बिल्कुल भी नहीं है।
रोमांटिक लाइफ की बात करें तो जो जातक पहले से किसी के साथ रिलेशनशिप में हैं और इसे आगे बढ़ाना चाहते हैं तो घर वालों को हो सकता है आपका फैसला अच्छा न लगे या घर वालों के फैसले से आपको निराशा हो सकती है। किसी के सामने अपने प्यार का इजहार करना चाहते हैं तो अभी सही समय नहीं है। विवाहित जातकों को भी थोड़ा संभलकर चलने की आवश्यकता है।
करियर के मामले में लोहा, मशीनरी आदि से जड़े व्यवसायी जातकों को उतार-चढ़ाव के दौर से गुजरना पड़ सकता है। नौकरीशुदा जातकों के लिये समय अनुकूल कहा जा सकता है। पदोन्नति की उम्मीद कर सकते हैं। जो जातक अभी भी नौकरी की तलाश में जुटे हैं उन्हें भी अच्छा अवसर हाथ लग सकता है।
हालांकि इसके लिये आपको किसी दूरवर्ती क्षेत्र में जाना पड़ सकता है। फाइनेंस के मामले में आपके लिये लाभ के योग बन रहे हैं। अगर अभी तक सेविंग करने में किसी तरह की परेशानी से गुजर रहे हैं तो इस समय सारी अड़चनें दूर हो सकती हैं।
? सिंह राशि – वालों के लिये स्वास्थ्य के मामले में समय काफी अच्छा है। इस माह सेहत अच्छी बनी रहने के आसार हैं। जो जातक लंबे समय किसी स्वास्थ्य समस्या से झूझ रहे हैं तो उन्हें भी राहत मिल सकती है। रोमाटिंक लाइफ की बात करें तो आप कुछ ऐसा महसूस कर सकते हैं कि आपकी लव लाइफ को किसी की नज़र लग गई है।
दरअसल क्रूर ग्रह आपके लव हाउस को इस समय देख रहे हैं। जो जातक अभी तक अपनी रिलेशनशिप को लेकर किसी निर्णयाक स्थिति में नहीं हैं उन्हें अभी कुछ और समय तक असमंजस की स्थिति का सामना करना पड़ सकता है।
वैवाहिक जीवन की बात करें तो आपके लिये अच्छी खबर यह है कि पिछले कुछ समय से यदि लाइफ पार्टनर से अनबन चल रही थी तो मामला अब सुलझ सकता है। करियर के मामले में व्यवसायी जातकों को उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है। कामकाज की गति धीमी पड़ने के आसार भी बन रहे हैं। नया काम शुरु करने के इच्छुक हैं तो अभी समय सही नहीं है।
नौकरीशुदा जातकों के लिये बहुत ही बढ़िया समय कहा जा सकता है। हालांकि इस समय नई जिम्मेदारियों के चलते आपको किसी दूरवर्ती क्षेत्र में जाना पड़ सकता है। कामकाज के सिलसिले में कोई लंबी यात्रा भी करनी पड़ सकती है। जो जातक नौकरी की तलाश में हैं उन्हें भी मौका मिल सकता है। फाइनेंस के मामले में स्थिति सामान्य रहने के आसार हैं। सेविंग कर सकते हैं लेकिन उसके लिये खर्चों में कटौति करनी पड़ेगी।
?? कन्या राशि – वालों के लिये मई का महीना अच्छे स्वास्थ्य के संकेत कर रहा है। हालांकि मन में आशंका रह सकती है चिकित्सीय परामर्श से इसका निवारण भी हो सकता है। रोमांटिक लाइफ की बात करें तो समय अनुकूल नहीं कहा जा सकता।
छोटी-छोटी बातों पर दूरियां बढ़ सकती है। कम्यूनिकेशन गैप न आने दें। हालांकि जो जातक अभी तक एकल जीवन व्यतीत कर रहे हैं और किसी खास को अपने दिल की बात कहना चाहते हैं उनके लिये यह समय अनुकूल रहने के आसार हैं।
विवाहित जातकों की बात करें तो यदि पिछले कुछ समय से साथी के साथ कोई मनमुटाव चल रहा है तो वह दूर हो सकता है। लेकिन यह मनमुटाव हाल फिलहाल हुआ है तो नाराजगी थोड़ी लंबी हो सकती है। करियर के मामले में मिलेजुले परिणाम इस महीने देखने को मिल सकते हैं। बिजनेस वालों के लिये यह समय अच्छा है। रूके हुए प्रोजेक्ट पूरे हो सकते हैं। यदि नई शुरुआत कर रहे हैं तो इसे थोड़ा रूककर भी कर सकते हैं।
नौकरीशुदा जातकों के लिये यह समय थोड़ा दुविधा वाला रह सकता है। खासतौर पर जो जातक वर्तमान नौकरी से असंतुष्ट हैं वह बहुत ज्यादा कशमकश में रह सकते हैं। जो जातक बेरोजगार हैं उन्हें नौकरी तो मिल सकती है लेकिन इसके लिये कंप्रोमाइज करना पड़ सकता है।
मनपसंद जॉब के लिये आपको इंतजार करना पड़ सकता है। फाइनेंस की बात करें तो प्रोफिट में तो रहेंगें लेकिन कोई बड़े मार्जिन की उम्मीद न रखें यह सामान्य रहेगा। इस समय अपने पार्टनर को खुश करने के लिये कोई कीमती उपहार खरीद सकते हैं। कुल मिलाकर आर्थिक स्थिति संतुलित रह सकती है।
⚖ तुला राशि – स्वास्थ्य के मामले में इस महीने थोड़ा सचेत रहें। यदि कोई सर्जरी होनी है तो इसमें विलंब न करें। स्वास्थ्य के मामले में लापरवाही हानिकारक हो सकती है। रोमांटिक लाइफ की बात करें तो आपके लिये यह समय अनुकूल नहीं है। कोई तीसरा व्यक्ति आपके बीच पैदा हुई गलतफहमियों का लाभ उठा सकता है।
जो जातक अपने प्यार का इजहार करना चाहते हैं उन्हें थोड़ा और समय लेना चाहिए, इस समय हो सकता है आपको अपेक्षित उत्तर न मिले। विवाहित जातकों का जीवन भी इस समय उतार-चढ़ाव भरा रहने के आसार हैं। जीवनसाथी के साथ नौंक-झौंक हो सकती है।
रिश्ते को लेकर मन अशांत रह सकता है। करियर की ओर से देखें तो आपके लिये बहुत ही सही समय कहा जा सकता है। कुछ नया करना चाहते हैं तो भी शुरुआत के लिये यह बेहतर समय है। इस समय आपको बिजनेस में लाभ व ग्रोथ देखने को मिल सकती है।
नौकरीशुदा जातकों के लिये भी यह समय शुभ है पदोन्नति की उम्मीद कर सकते हैं। फाइनेंस के मामले में ग्रोथ के संकेत हैं। प्रोपर्टी संबंधी लेन-देन भी लाभकारी रह सकता है। सुख सुविधाओं पर धन खर्च भी इस समय कर सकते हैं।
? वृश्चिक राशि – वालों के लिये हेल्थ के मामले में इस माह कुछ शुभ संकेत नहीं मिल रहे आपको सचेत रहने की आवश्यकता रहेगी विशेषकर अपने खान-पान का ध्यान रखें। पेट संबंधी कोई परेशानी महसूस हो तो तुरंत चिकित्सीय परामर्श लें लापरवाही भारी पड़ सकती है। रोमांटिक लाइफ की बात करें तो समय आपके लिये अनुकूल कहा जा सकता है।
नई रिलेशनशिप भी शुरु कर सकते हैं। पार्टनर के साथ रिश्ते भी पहले से बेहतर होंगे। विवाहित जातकों के लिये भी समय शुभ संकेत कर रहा है यदि लाइफ पार्टनर के साथ किसी बात को लेकर दूरियां बढ़ी हुई हैं तो किसी बड़े बुजूर्ग, दोस्त या करीबी जानकार के हस्तक्षेप से दूरियों को समाप्त किया जा सकता है।
करियर के मामले में व्यवसायी जातकों के लिये समय अनुकूल कहा जा सकता है। व्यापार में विस्तार कर सकते हैं, नया बिजनेस शुरु करने के लिये भी समय सही है। नौकरीशुदा जातकों को भी इस महीने कोई खुशखबरी मिल सकती है।
हालांकि काम का दबाव रहेगा लेकिन अपनी सूझ-बूझ से आप मैनेज कर सकते हैं। जो जातक नौकरी की तलाश में हैं उनके लिये भी नौकरी के योग बन रहे हैं। फाइनेंस के मामले में लाभ के संकेत मिल रहे हैं। बजट संतुलित रहेगा।
? धनु राशि – वालों के लिये सेहत में उतार-चढ़ाव के संकेत मिल रहे हैं। इस समय आपको सतर्क रहना चाहिए विशेषकर रक्त व जोड़ों संबंधी परेशानियों से बचकर रहें। यदि कोई सर्जरी पैंडिंग है तो इसे लंबे समय तक न टालें। रोमांटिक लाइफ में समय आपके लिये अनुकूल कहा जा सकता है। कोई उतार-चढ़ाव के संकेत नहीं है आपकी लाइफ सामान्य रहेगी।
हालांकि प्रपोज करने के लिहाज से आपको थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है। एक दूसरे को थोड़ा और टाइम देंगें तो बेहतर रहेगा। विवाहित जातकों के लिये यह समय थोड़ा चुनौतिपूर्ण रह सकता है। करियर की बात करें तो व्यवसायी जातकों के लिये समय थोड़ा चैलेंजिंग है लेकिन जो नया काम शुरु करना चाहते हैं वह आगे बढ़ सकते हैं अच्छे परिणाम मिल सकते हैं।
खासकर काफी आगे की सोचकर कुछ करेंगें तो लोंग टर्म में परिणाम बहुत अच्छे मिलेंगें। नौकरीशुदा जातकों के लिये भी उन्नति का समय है। जो जातक अभी रोजगार की तलाश में हैं उन्हें भी कोई अच्छा अवसर मिल सकता है। फाइनेंशियली आपकी स्थिति काफी अच्छी रहने के आसार हैं। हालांकि स्वास्थ्य पर इस माह आपके खर्चों में बढ़ोतरी हो सकती है। लेकिन कहते हैं ना कि हेल्थ इज वेल्थ। स्वास्थ्य है तो सब कुछ है।
? मकर राशि – वालों की सेहत इस महीने सामान्य बनी रहने के आसार हैं बस अपनी फिटनेस का ध्यान रखें। मानसिक तौर पर थोड़े चिंतित हो सकते हैं। ध्यान व योग क्रियाओं से आपको काफी राहत मिलेगी। रोमांटिक लाइफ के लिये समय सामान्य रहेगा।
जो जातक अपने दिल की बात किसी खास तक पंहुचाना चाहते हैं उन्हें अभी थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है। वैवाहिक जीवन की बात करें तो आपकी शादीशुदा लाइफ भी सहज व आनंदमयी रहने की उम्मीद कर सकते हैं। करियर के मामले में बिजनेस करने वाले जातकों के लिये समय अनुकूल रहेगा। इस समय आपको अपेक्षित लाभ, ग्रोथ मिल सकता है। स्टार्ट अप करने के लिये भी शुभ समय कहा जा सकता है।
जो जातक नौकरीशुदा हैं उनके लिये भी यह समय काफी अच्छा कहा जा सकता है। छुट्टियों लेकर कहीं घुमने का प्रोग्राम भी बना सकते हैं। कुछ जातकों को नौकरी ऑफर मिल सकता है। फाइनेंस की बात करें तो आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होने के आसार तो हैं लेकिन इसके लिये आपको हो सकता है थोड़ा इंतजार करना पड़े। यदि आप शॉर्ट कट के माध्यम से पैसा कमाना चाहते हैं तो इससे बचे जो हाथ में है वह भी गवां सकते हैं।
⚱ कुंभ राशि – वालों के लिये स्वास्थ्य के मामले में समय सामान्य रहने के आसार हैं। राशि स्वामी के लाभ स्थान में वक्री होने से आपको स्वास्थ्य का लाभ मिलने के आसार हैं। रोमांटिक लाइफ की बात करें तो समय अनुकूल नहीं है।
अपने रिश्ते को लेकर असमंजस में रह सकते हैं। बेहतर रहेगा इस समय कोई निर्णय न लें। स्वयं को थोड़ा समय दें। क्योंकि कहते हैं समय के पास हर समाधान है। दांपत्य जीवन की बात करें तो अपनी क्रोध की प्रवृति पर थोड़ा नियंत्रण रखें इससे आपके रिश्ते में परेशानियां हो सकती हैं।हो सकता है आप अपने पार्टनर की भावनाओं को आहत कर दें। कहीं और का गुस्सा अपने परिजनों पर न निकालें। इससे आपकी सामाजिक प्रतिष्ठा को ठेस पंहुच सकती है।
करियर के मामले में बिजनेस करने वाले जातकों को लाभ मिल सकता है। टारगेट पूरे हो सकते हैं। जो जातक नई शुरुआत करने के इच्छुक हैं कर सकते हैं। नौकरीशुदा जातकों के लिये समय अनुकूल नहीं है। ऑफिस पॉलिटिक्स से थोड़ा सचेत रहें। शिकार हो सकते हैं।
काम का दबाव बढ़ सकता है। यदि प्रोमोशन का इंतजार कर रहे हैं तो आपको और इंतजार करना पड़ सकता है। फाइनेंस की बात करें तो लाभ स्थान में वक्र ग्रह होने से लाभ तो मिलेगा लेकिन उसकी गति थोड़ी धीमी रह सकती है। कुल मिलाकर आपके लिये यह माह अच्छा कहा जा सकता है।
? मीन राशि – वालों के लिये स्वास्थ्य के मामले में समय अनुकूल रहने के आसार हैं। गरमी से अपने आपको बचाकर रखें सेहत सामान्य बनी रहेगी। रोमांटिक लाइफ में भी रिश्तों में प्रेम बने रहने के आसार हैं। यदि अपने प्यार का इजहार करना चाहते हैं तो समय अनुकूल है। विवाहित जातकों के लिये भी किसी तरह से चिंता करने की बात नहीं है आपके दांपत्य जीवन में भी मधुरता बनी रहेगी।
करियर की बात करें तो व्यवसायी जातकों के लिये अच्छा समय कहा जा सकता है। जो जातक नौकरी छोड़ स्वयं का बिजनेस या कोई स्टार्ट अप शुरु करने की सोच रहे हैं उनके लिये भी समय अनुकूल है लेकिन जिस क्षेत्र में काम शुरु करना चाहते हैं उसकी रिसर्च अच्छे से कर लें।
नौकरीशुदा जातकों को थोड़ा संभल कर रहने की आवश्यकता है। लंबे समय से परेशानी झेल रहे जातकों के लिये परिवर्तन का निर्णय लेने का समय है। बेरोजगार जातक अभी और परेशान रह सकते हैं। फाइनेंस के मामले में धन रुक-रुक कर आयेगा। खर्चों पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता रहेगी। अपने बजट में रहकर ही खर्च करें।
ज्योतिर्विद पं उमाकांत दुबे

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More