3 मई आज का राशिफल

0
शुक्रवार 03 मई 2019 का पंचांग
? शक संवत 1941 माह वैशाख पक्ष कृष्ण तिथि चतुर्दशी नक्षत्र रेवती सूर्योदय 5.40 सूर्यास्त 6.55

 

⚛ शुभ मुहूर्त : मासिक शिवरात्रि व्रत, पंचक समाप्त
3 मई को वैशाख कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि, शुक्रवार का दिन और रेवती नक्षत्र है | रेवती नक्षत्र आज दोपहर 02 बजकर 40 मिनट तक रहेगा। इसके अलावा शाम 05 बजे बुध मेष राशि में प्रवेश करेंगे और 18 मई को रात 11 बजकर 34 मिनट तक यहीं पर रहेंगे। बुध, बुद्धि और वाणी के देवता हैं।
बिजनेस और वाणी संबंधी कार्यों के लिये जन्मपत्रिका में बुध का ही आंकलन किया जाता है। अतः कल से 18 मई तक, यानी लगभग अगले सोलह दिनों तक बुध का आपके बिजनेस पर, आपकी कम्यूनिकेशन स्किल पर और आपके जीवन पर क्या असर होगा, इस दौरान बुध आपके किस स्थान पर गोचर करेंगे और उस स्थिति में आपको क्या उपाय करने चाहिए। जानें राशिनुसार इन उपायों के बारें में।
? मेष राशि – बुध आपके पहले स्थान पर गोचर करेंगे। बुध के इस गोचर से आपको राजा के समान सुख प्राप्त होगा | आपके पास भौतिक सुख-सुविधाएं बनी रहेंगी। साथ ही जीवन में आपको भरपूर यश-सम्मान मिलेगा। इसके अलावा जीवनसाथी के साथ आपके संबंध मजबूत होंगे और पैसों के मामले में आपको किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी |
18 मई तक इस राशि की महिलाओं के लिये भी स्थिति अच्छी रहेगी | आपको करियर में लाभ की प्राप्ति होगी। साथ ही आपकी संतान को भी लाभ के अवसर मिलेंगे। अतः 18 मई तक बुध के शुभ फल सुनिश्चित करने के लिए आपको हरे रंग के कपड़े पहनना अवॉयड करना चाहिए। साथ ही जितना हो सके, हरे रंग की चीज़ों का दान करना चाहिए। इससे आपके साथ सब कुछ अच्छा रहेगा।
? वृष राशि – बुध आपके बारहवें स्थान पर गोचर करेंगे। बुध के इस गोचर से आपको धन लाभ होगा | 18 मई तक आप अपनी सुख-सुविधाओं को बढ़ाने पर अधिक ध्यान देंगे। पारिवारिक रिश्तों में मजबूती आयेगी। बहन, बुआ और मौसी के साथ खासतौर पर आपके संबंध अच्छे बने रहेंगे | इस दौरान आपके मान-सम्मान में भी वृद्धि होगी।
जीवनसाथी से आपको सुख की प्राप्ति होगी। अतः 18 मई तक बुध के शुभ फलों को बनाये रखने के लिये मंदिर में मिट्टी का घड़ा दान करें | इससे सबके साथ आपके संबंध अच्छे बने रहेंगे और आपकी सुख-सुविधाओं में निश्चित ही बढ़ोतरी होगी।
?‍❤‍? मिथुन राशि – बुध आपके ग्यारहवें स्थान पर गोचर करेंगे। बुध के इस गोचर से 18 मई तक आपकी कोई इच्छा पूरी हो सकती है | पैसों के मामले में आपको अपनी मेहनत के बल पर लाभ होगा। आप इस दौरान थोड़े शर्मीले स्वभाव के रहेंगे, लेकिन आप अपने कार्यों को ठीक से पूरा कर लेंगे।
इस दौरान आपकी संतान शिक्षा के क्षेत्र में आगे रहेगी | अतः 18 मई तक बुध के शुभ फल पाने के लिये मां दुर्गा की उपासना करें। इससे आपकी इच्छा पूरी होगी और आपको अपनी मेहनत का फल भी जरूर मिलेगा।
? कर्क राशि – बुध आपके दसवे स्थान पर गोचर करेंगे। बुध के इस गोचर के प्रभाव से आपको किसी चीज़ के प्रति अधिक लालच हो सकता है। आपको इससे बचना चाहिए। जीभ का स्वाद आपको परेशानी में डाल सकता है। 18 मई तक आपको अपने पिता की सेहत का भी पूरा ध्यान रखने की जरूरत है।
साथ ही 18 मई तक बुध की अशुभ स्थिति से बचने के लिये और शुभ फल सुनिश्चित करने के लिये आपको किसी कन्या का आशीर्वाद लेना चाहिए। इससे आप बुध की अशुभ स्थिति से बचे रहेंगे।
? सिंह राशि – बुध आपके नवें स्थान पर गोचर करेंगे। बुध के इस गोचर से आपको भाग्य का उतना साथ नहीं मिल पायेगा, जितना आपको उम्मीद है। आगे बढ़ने के लिये आपको खुद ही मेहनत करनी होगी। संतान पक्ष के मामले में आपको किसी प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। आपको इस दौरान किसी से किये गये वायदों को पूरा करने से पीछे नहीं हटना चाहिए।
साथ ही 18 मई तक बुध के शुभ फल पाने के लिये और अशुभ फलों से बचने के लिये आपको हरे रंग की चीज़ों को उपयोग में लाने से बचना चाहिए। इससे आप बुध के अशुभ फलों से बचे रहेंगे।

?? कन्या राशि – बुध आपके आठवें स्थान पर गोचर करेंगे। बुध के इस गोचर के प्रभाव से 18 मई तक आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। शारीरिक और मानसिक रूप से आप फिट रहेंगे। आपकी बौद्धिक क्षमता मजबूत रहेगी। अतः 18 मई तक बुध की शुभ स्थिति सुनिश्चित करने के लिये बुध के मंत्र का 11 बार जप करें। मंत्र है – ॐ ब्रां ब्रीं ब्रौं स: बुधाय नम:। ऐसा करने से आपका स्वास्थ्य अच्छा बना रहेगा।

⚖ तुला राशि – बुध आपके सातवें स्थान पर गोचर करेंगे। बुध के इस गोचर से 18 मई तक जीवनसाथी के साथ आपके संबंध अधिक मजबूत नहीं रहेंगे। आपको रिश्तों में तालमेल बिठाकर चलने की जरूरत है। साथ ही पैसों के मामले में भी थोड़ी सावधानी रखनी चाहिए। इस दौरान आपकी आर्थिक स्थिति ठीक-ठाक ही रहेगी।
अतः 18 मई तक बुध के अशुभ फलों से बचने के लिये और जीवनसाथी के साथ अपने संबंधों को ठीक रखने के लिये आपको मन्दिर में भिगोये हुए हरे मूंग का दान करना चाहिए। इससे जीवनसाथी के साथ आपके संबंध ठीक रहेंगे।
? वृश्चिक राशि – बुध आपके छठे स्थान पर गोचर करेंगे। बुध के इस गोचर से 18 मई तक आपकी वाणी बहुत ही प्रभावशाली रहेगी। लोग आपकी बातों से इम्प्रेस होंगे और आपकी काम में मदद भी करेंगे। इस दौरान आपके फ्रेंड सर्कल में भी कुछ नए लोग शामिल होंगे। साथ ही इस बीच आप जितना धैर्य बनाकर रखेंगे, आपके लिये उतना ही अच्छा होगा।
इसके अलावा शिक्षा, लेखन और कृषि क्षेत्र से संबंधित लोगों को 18 मई तक लाभ के कई मौके मिलेंगे। आपको बस उन मौकों को पहचानने की जरूरत है। अतः 18 मई तक स्थिति को अपने पक्ष में बनाये रखने के लिये घर की किसी महिला को हाथ में चांदी का छल्ला पहनना चाहिए। इससे 18 मई तक स्थिति हर तरह से आपके पक्ष में रहेगी।
? धनु राशि – बुध आपके पांचवें स्थान पर गोचर करेंगे। बुध के इस गोचर से 18 मई तक आप बहुत खुश रहेंगे। लोग आपकी बातों को तरजीह देंगे। आपके परिवार में वृद्धि होगी। इस दौरान आपको धन लाभ भी हो सकता है। समाज में आपका सम्मान बढ़ेगा। आपको किसी पैतृक सम्पत्ति से फायदा हो सकता है।
जिन लोगों ने अपने घर में गाय पाल रखी है, उनकी संतान और जीवनसाथी के लिये भी स्थिति अच्छी रहेगी। अतः 18 मई तक हर तरह से अपनी वृद्धि सुनिश्चित करने के लिये गाय को हरा चारा खिलाएं। इससे हर तरह से आपकी वृद्धि सुनिश्चित होगी।
? मकर राशि – बुध आपके चौथे स्थान पर गोचर करेंगे। बुध के इस गोचर से 18 मई तक आपकी माता को कुछ परेशानी हो सकती है। आपको उनका पूरा ध्यान रखना चाहिए। आपकी आर्थिक स्थिति भी इस दौरान ज्यादा ठीक नहीं रहेगी। अगर संभव हो तो इस दौरान आपको कहीं यात्रा करने से बचना चाहिए।
पारिवारिक सुख बनाये रखने के लिये आपको पूरी कोशिश करनी होगी। अतः 18 मई तक बुध की अशुभ स्थिति से बचने के लिये और शुभ स्थिति सुनिश्चित करने के लिये मस्तक पर केसर का तिलक लगाएं। इससे आपकी स्थिति ठीक होगी।
⚱ कुंभ राशि – बुध आपके तीसरे स्थान पर गोचर करेंगे। बुध के इस गोचर से भाई-बहनों के साथ आपके संबंध बेहतर होंगे | आपको अपने कार्यों में भाई-बहनों से पूरा सहयोग मिलेगा। इस दौरान आप दूसरों के सामने अपनी बात को अच्छे से रख पायेंगे | 18 मई तक आपकी आर्थिक स्थिति भी अच्छी रहेगी।
आपको अपनी मेहनत का फल जरूर प्राप्त होगा। अत: 18 मई तक बुध के शुभ फल सुनिश्चित करने के लिए रात को हरे मूंग भिगोकर अगले दिन सुबह जानवरों को खिला दें। इससे आपको भाई-बहनों का पूरा सहयोग मिलेगा।
? मीन राशि – बुध आपके दूसरे स्थान पर गोचर करेंगे। बुध के इस गोचर से 18 मई तक आपका बिजनेस अच्छा चलेगा। पैसों के मामले में आपकी स्थिति ठीक रहेगी। इस दौरान आपकी बौद्धिक क्षमता भी अच्छी रहेगी। आप खुद में मस्त रहने की कोशिश करेंगे और अपनी बोली से सारे कामों को अच्छे से पूरा कर लेंगे। साथ ही इस दौरान आपकी कलम आपकी ताकत बनेगी और आपको हर जगह सम्मान मिलेगा।
अतः 18 मई तक बुध की शुभ स्थिति सुनिश्चित करने के लिये और किसी भी तरह की अशुभ स्थिति से बचने के लिए आपको चांदी की कोई चीज़ धारण करनी चाहिए। इससे आपके साथ सब अच्छा होगा।
ज्योतिर्विद पं उमाकांत दुबे

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More