3 मई आज का राशिफल
शुक्रवार 03 मई 2019 का पंचांग
? शक संवत 1941 माह वैशाख पक्ष कृष्ण तिथि चतुर्दशी नक्षत्र रेवती सूर्योदय 5.40 सूर्यास्त 6.55
शुभ मुहूर्त : मासिक शिवरात्रि व्रत, पंचक समाप्त
3 मई को वैशाख कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि, शुक्रवार का दिन और रेवती नक्षत्र है | रेवती नक्षत्र आज दोपहर 02 बजकर 40 मिनट तक रहेगा। इसके अलावा शाम 05 बजे बुध मेष राशि में प्रवेश करेंगे और 18 मई को रात 11 बजकर 34 मिनट तक यहीं पर रहेंगे। बुध, बुद्धि और वाणी के देवता हैं।
बिजनेस और वाणी संबंधी कार्यों के लिये जन्मपत्रिका में बुध का ही आंकलन किया जाता है। अतः कल से 18 मई तक, यानी लगभग अगले सोलह दिनों तक बुध का आपके बिजनेस पर, आपकी कम्यूनिकेशन स्किल पर और आपके जीवन पर क्या असर होगा, इस दौरान बुध आपके किस स्थान पर गोचर करेंगे और उस स्थिति में आपको क्या उपाय करने चाहिए। जानें राशिनुसार इन उपायों के बारें में।
? मेष राशि – बुध आपके पहले स्थान पर गोचर करेंगे। बुध के इस गोचर से आपको राजा के समान सुख प्राप्त होगा | आपके पास भौतिक सुख-सुविधाएं बनी रहेंगी। साथ ही जीवन में आपको भरपूर यश-सम्मान मिलेगा। इसके अलावा जीवनसाथी के साथ आपके संबंध मजबूत होंगे और पैसों के मामले में आपको किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी |
18 मई तक इस राशि की महिलाओं के लिये भी स्थिति अच्छी रहेगी | आपको करियर में लाभ की प्राप्ति होगी। साथ ही आपकी संतान को भी लाभ के अवसर मिलेंगे। अतः 18 मई तक बुध के शुभ फल सुनिश्चित करने के लिए आपको हरे रंग के कपड़े पहनना अवॉयड करना चाहिए। साथ ही जितना हो सके, हरे रंग की चीज़ों का दान करना चाहिए। इससे आपके साथ सब कुछ अच्छा रहेगा।
? वृष राशि – बुध आपके बारहवें स्थान पर गोचर करेंगे। बुध के इस गोचर से आपको धन लाभ होगा | 18 मई तक आप अपनी सुख-सुविधाओं को बढ़ाने पर अधिक ध्यान देंगे। पारिवारिक रिश्तों में मजबूती आयेगी। बहन, बुआ और मौसी के साथ खासतौर पर आपके संबंध अच्छे बने रहेंगे | इस दौरान आपके मान-सम्मान में भी वृद्धि होगी।
जीवनसाथी से आपको सुख की प्राप्ति होगी। अतः 18 मई तक बुध के शुभ फलों को बनाये रखने के लिये मंदिर में मिट्टी का घड़ा दान करें | इससे सबके साथ आपके संबंध अच्छे बने रहेंगे और आपकी सुख-सुविधाओं में निश्चित ही बढ़ोतरी होगी।
?
? मिथुन राशि – बुध आपके ग्यारहवें स्थान पर गोचर करेंगे। बुध के इस गोचर से 18 मई तक आपकी कोई इच्छा पूरी हो सकती है | पैसों के मामले में आपको अपनी मेहनत के बल पर लाभ होगा। आप इस दौरान थोड़े शर्मीले स्वभाव के रहेंगे, लेकिन आप अपने कार्यों को ठीक से पूरा कर लेंगे।
इस दौरान आपकी संतान शिक्षा के क्षेत्र में आगे रहेगी | अतः 18 मई तक बुध के शुभ फल पाने के लिये मां दुर्गा की उपासना करें। इससे आपकी इच्छा पूरी होगी और आपको अपनी मेहनत का फल भी जरूर मिलेगा।
? कर्क राशि – बुध आपके दसवे स्थान पर गोचर करेंगे। बुध के इस गोचर के प्रभाव से आपको किसी चीज़ के प्रति अधिक लालच हो सकता है। आपको इससे बचना चाहिए। जीभ का स्वाद आपको परेशानी में डाल सकता है। 18 मई तक आपको अपने पिता की सेहत का भी पूरा ध्यान रखने की जरूरत है।
साथ ही 18 मई तक बुध की अशुभ स्थिति से बचने के लिये और शुभ फल सुनिश्चित करने के लिये आपको किसी कन्या का आशीर्वाद लेना चाहिए। इससे आप बुध की अशुभ स्थिति से बचे रहेंगे।
? सिंह राशि – बुध आपके नवें स्थान पर गोचर करेंगे। बुध के इस गोचर से आपको भाग्य का उतना साथ नहीं मिल पायेगा, जितना आपको उम्मीद है। आगे बढ़ने के लिये आपको खुद ही मेहनत करनी होगी। संतान पक्ष के मामले में आपको किसी प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। आपको इस दौरान किसी से किये गये वायदों को पूरा करने से पीछे नहीं हटना चाहिए।
साथ ही 18 मई तक बुध के शुभ फल पाने के लिये और अशुभ फलों से बचने के लिये आपको हरे रंग की चीज़ों को उपयोग में लाने से बचना चाहिए। इससे आप बुध के अशुभ फलों से बचे रहेंगे।
?? कन्या राशि – बुध आपके आठवें स्थान पर गोचर करेंगे। बुध के इस गोचर के प्रभाव से 18 मई तक आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। शारीरिक और मानसिक रूप से आप फिट रहेंगे। आपकी बौद्धिक क्षमता मजबूत रहेगी। अतः 18 मई तक बुध की शुभ स्थिति सुनिश्चित करने के लिये बुध के मंत्र का 11 बार जप करें। मंत्र है – ॐ ब्रां ब्रीं ब्रौं स: बुधाय नम:। ऐसा करने से आपका स्वास्थ्य अच्छा बना रहेगा।