कांग्रेस ने सर्जिकल स्ट्राइक की लेकिन उनका इस्तेमाल वोट पाने के लिए नहीं किया: मनमोहन सिंह

0
नई दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा है कि सत्ता में रहने के दौरान उनकी सरकार ने कई सर्जिकल स्ट्राइक किए थे लेकिन उनका इस्तेमाल वोट पाने के लिए नहीं किया. मोदी सरकार के इस व्यवहार को उन्होंने अपमानजनक और अस्वीकार्य बताया.
राज्यसभा के सदस्य 86 वर्षीय डॉ सिंह पर मौजूदा चुनावी अभियान के दौरान भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2008 में मुंबई पर हुए लश्कर-ए-ताइबा 26/11 हमले के लिए हमला किया था जिसमें 166 लोगों की मौत हो गई थी.
हिंदुस्तान टाइम्स को दिए अपने साक्षात्कार में सिंह ने कहा कि 2008 के मुंबई हमले के बाद भारत सैन्य रुख अख्तियार कर सकता था लेकिन उनकी यूपीए सरकार ने पाकिस्तान को अलग-थलग करने और कूटनीतिक तौर पर पाकिस्तान को आतंक का अड्डा साबित करने का फैसला किया था.
उन्होंने कहा, मुंबई हमले के 14 दिनों के भीतर हमने लश्कर-ए-ताइबा सरगना हाफिज सईद को वैश्विक आतंकी घोषित करवाने के मामले में चीन को सहमत कर लिया था. यूपीए ने यह सुनिश्चित किया था कि अमेरिका मुंबई आतंकी हमले के साजिशकर्ता और लश्कर-ए-ताइबा सरगना के सिर पर 10 मिलियन डॉलर का इनाम घोषित करे.

रिपोर्ट के अनुसार, हिंदुस्तान टाइम्स ने सेना के कई पूर्व एवं मौजूदा अधिकारियों से बात की जिन्होंने इस बात की पुष्टि की कि 2014 से पहले सीमा पार कई कार्रवाईयां की गई थीं.
एक सैन्य अधिकारी ने नाम गुप्त रखने की शर्त पर कहा, हालांकि, पिछली सरकार ने उन लक्षित अभियानों के बारे में बात नहीं की थी. इस सरकार ने स्ट्राइक की जिम्मेदारी ली और दुनिया को बताया कि भारत अपनी सीमा के बाहर कार्रवाइयां कर सकता है.
मनमोहन सिंह ने पलटवार करते हुए आरोप लगाया कि जब उनकी सरकार ने राष्ट्रीय आतंकरोधी केंद्र द्वारा तटीय सुरक्षा प्रणाली का सुझाव दिया था तब गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने उस विचार का विरोध किया था.
सिंह ने किसी तुलना से इनकार करते हुए कहा कि इंदिरा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री दृढ़ और निर्णायक नेता थे. उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार की तंगदिली से उनकी महानता की तुलना नहीं की जा सकती है.
उन्होंने कहा, न तो इंदिरा गांधी और न ही उनके बाद के प्रधानमंत्रियों ने 1971 और 1965 के पाकिस्तान से युद्ध का श्रेय सेना से छीना था.
हालांकि भाजपा प्रवक्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के बयान पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More