आधे से ज्यादा चुनाव खत्म, मोदी का हारना तय: राहुल गांधी

0
नई दिल्ली। राहुल गांधी ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि आधे से ज्यादा चुनाव खत्म हो गया है और साफ है कि मोदीजी हार रहे हैं। मुख्य मुद्दे रोजगार, किसान, प्रधानमंत्री का भ्रष्टाचार, देश के संस्थानों पर हमले है। हमारी पोलिंग साफ बता रही है कि भाजपा हार रही है।
राहुल ने यह भी कहा, “सेना, वायुसेना और नौसेना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की निजी संपत्ति नहीं है। जब वे (मोदी) ये कहते हैं कि यूपीए के वक्त सर्जिकल स्ट्राइक केवल वीडियो गेम्स में हुई तो यह कांग्रेस का नहीं बल्कि सेना का अपमान है।”
‘मोदी के पास कोई योजना नहीं’
  • राहुल ने कहा, “देश की जनता पूछना चाहती है कि मोदीजी बेरोजगारी के वादे का क्या हुआ? हमारे मैनिफेस्टो में पहला चैप्टर इसी बारे में है। मोदीजी इस बारे में कुछ नहीं कहते, क्योंकि उनके पास कोई योजना नहीं है। भ्रष्टाचार पर क्या हाल है आज कहीं भी कह दो चौकीदार, तो आवाज आती है चोर है।”
  • “चुनाव नरेंद्र मोदी हार रहे हैं, यह आप उनके चेहरे पर देख सकते हैं।”
  • “सेना मोदीजी की पर्सनल प्रॉपर्टी नहीं है। उन्हें लगता है कि सेना उनकी है। यह सर्जिकल स्ट्राइक मोदीजी ने नहीं किए, बल्कि सेना ने किए (पूर्व सेना प्रमुख बिक्रम सिंह के हवाले से सर्जिकल स्ट्राइक्स बताईं)। हम सेना का राजनीतिकरण नहीं करते। प्रधानमंत्री में इतनी समझ होनी चाहिए कि आर्मी का अपमान न करें।”
  • “नरेंद्र मोदीजी ने डिमोनेटाइज किया, हम रिमोनेटाइज करने के लिए न्याय योजना लाए हैं। मैंने आपको बताया कि हम क्या करने वाले हैं रोजगार के लिए भाजपा क्या कर रही है? हमारे पास स्ट्रैटजी है। कांग्रेस ने जबरदस्त मैनिफेस्टो बनाया है।”
  • “राफेल मामले में चौकीदार ने 30 हजार करोड़ चोरी किए। मैंने सुप्रीम कोर्ट से माफी मांगी है। मगर ‘चौकीदार चोर है’ नारा है, यह सच्चाई है। मैं भाजपा और नरेंद्र मोदी से माफी नहीं मांगता। मैंने सिर्फ सुप्रीम कोर्ट से माफी मांगी, क्योंकि गलती हो गई थी।”
  • “रोजगार के मामले में प्रधानमंत्री के पास वो एक्सपर्टीज (विशेषज्ञता) ही नहीं है। जो हैं वो उसका इस्तेमाल नहीं करते। मैंने उनसे कहा कि आइए, डिबेट कर लीजिए। मैं कहीं भी बहस के लिए तैयार हूं। बस, अनिल अंबानी के घर नहीं जाऊंगा।”
  • “हमारा पहला लक्ष्य मोदी को हराने का है। हम आज नरेंद्र मोदी को हराने जा रहे हैं। भाजपा हारने वाली है। हम पूरा दम लगाकर काम कर रहे हैं।”

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More