बिहार के मुजफ्फरपुर से जनसभा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पहुंचने से पहले मंच संचालन को लेकर भाजपा-जदयू कार्यकर्ता एक-दूसरे से भिड़े दिखाई दे रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सीएम नीतीश के पहुंचने से पहले स्थानीय भाजपा विधायक केदार गुप्ता और जदयू के पूर्व विधायक मनोज कुशवाहा के समर्थक मंच संचालन को लेकर आपस में भिड़ गए।
दोनों के बीच जमकर गालीगलौच हुई। मामला हाथापाई तक जा पहुंचा। हालांकि, नीतीश कुमार के पहुंचने तक मामला शांत हो गया। जब नीतीश कुमार मंच पर पहुंचे तो फूलों की बड़ी माला पहना उनका स्वागत किया गया। इस दौरान अपनी-अपनी उपस्थिति दर्ज कराने को लेकर नेताओं के बीच काफी होड़ मची रही। मंच पर काफी संख्या में नेता और उनके कार्यकर्ता चढ़ गए थे। घटना मुजफ्फरपुर के कुढ़नी की है।
इस घटना पर तंज करते हुए राजद नेता चितरंजन गगन ने ट्वीट कर कहा, “एनडीए के नेता विपक्षियों के लिए तो केवल अमर्यादित भाषा का हीं प्रयोग करते हैं। अपने घटक दलों में तो लात-जूता चलाने में भी संकोच नहीं करते। मुजफ्फरपुर लोकसभा क्षेत्र के कुढनी में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के अवसर पर जदयू के पूर्व मंत्री और भाजपा के वर्तमान विधायक के बीच लतम-जूता।”
एनडीए के नेता विपक्षियों के लिए तो केवल अमर्यादित भाषा का हीं प्रयोग करते हैं।अपने घटक दलों में तो लात-जूता चलाने में भी संकोच नहीं करते। मुजफ्फरपुर लोकसभा क्षेत्र के कुढनी में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के अवसर पर जदयू के पूर्व मंत्री और भाजपा के वर्तमान विधायक के बीच लतम-जूता । pic.twitter.com/W3LN9zs2qT
— Chitranjan Gagan (@ChitranjanGaga1) May 3, 2019