अमेठी-रायबरेली में कांग्रेस को हर हालत में गठबंधन का एक-एक वोट मिलेगा: मायावती
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने कहा है कि उन्होंने रायबरेली और अमेठी सीट पर गठबंधन का प्रत्याशी इसलिए नहीं उतारा था ताकि आरएसएस और भाजपावादी ताकतों को कमजोर किया जा सके।
मायावती ने साफतौर पर कहा कि हम नहीं चाहते थे कि कांग्रेस के दोनों बड़े नेता इन दाेनों सीटों में उलझकर रह जाएं और इसका फायदा भाजपा उठा ले। मायावती ने कहा कि मुझे पूरी उम्मीद है कि हमारे गठबंधन का एक-एक वोट हर हालत में कांग्रेस के नेताओं को ही मिलने वाला है।
इससे पहले हालांकि प्रिंयका गांधी के कमजोर प्रत्याशी वाले बयान पर मायावती और अखिलेश ने भी निशाना साधा था। प्रियंका ने अपने एक बयान में कहा था कि उन्होंने उप्र में कई जगह पर कमजोर प्रत्याशी खड़े किए हैं ताकि वे भाजपा का वोट काट सकें।
Read This: गठबंधन ही तय करेगा किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा पीएम: अखिलेश यादव