अमेठी: राहुल के लिए प्रियंका ने जारी किया इमोशनल ऑडियो, भाई के लिए मांगा वोट

0
अमेठी। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने अमेठी की जनता के लिए एक इमोशनल ऑडियो जारी किया। इसमें प्रियंका ने भाई राहुल के लिए वोट मांगा हैं, वहीं भाजपा पर हमला भी बोला। प्रियंका ने आरोप लगाया कि राहुल के सभी विकास कार्यों को दिल्ली की सरकार ने रोक दिया या रोकने की कोशिश की।
प्रियंका ने भाजपा पर मतदाताओं को रुपए बांटने का आरोप लगाते हुए मतदाताओं से एक भावनात्मक रिश्ता जोड़ने की कोशिश भी की। अमेठी में पांचवें चरण में मतदान है और शनिवार शाम से यहां प्रचार थम चुका है।

Read This: नोएडा: एमिटी यूनिवर्सिटी की छात्रा का किया अपहरण, गिरफ्तार हुआ तो बोला अच्छी लगी तो उठा लिया

ऑडियो के अंश- 
  • अमेठी की मेरी प्यारी बहनों और प्यारे भाइयों, मैं राहुल गांधीजी की बहन प्रियंका बोल रही हूं। 6 तारीख को चुनाव है। राहुलजी आपके उम्मीदवार हैं। आप तो जानते ही हैं कि राहुलजी ने आपके लिए दिन रात काम किया है और क्षेत्र का विकास किया। आपने हमेशा हमें अपने परिवार की तरह प्यार और आशीर्वाद दिया। उसी तरह हमारे परिवार के एक-एक सदस्य को आपकी चिंता हमेशा रहती है।
  • पिछले 5 सालों में दिल्ली और फिर लखनऊ में भाजपा की सरकार रही। अगर यह चाहते तो यहां पर बहुत काम हो सकते थे। मगर, भाजपा ने बार-बार आपके स्वाभिमान और सम्मान को ठेस पहुंचाने का काम किया। राहुलजी ने जिन-जिन कामों को शुरू किया, पिछले 5 साल में भाजपा सरकार ने उन सारे कार्यों को रुकवा दिया या रुकवाने की कोशिश की। यही उनकी सबसे बड़ी उपलब्धि है।
  • चुनाव में झूठ बोलना और दुष्प्रचार करना, यही उनका एकमात्र काम है। अपने अहंकार में यह सोचते हैं कि पैसे बांटकर दबाव बनाकर यह अमेठी की जनता को झुका देंगे, क्योंकि यह नहीं समझते कि आप कितने जागरूक और स्वाभिमानी हैं। आप में बहुत विवेक है।
  • हमारे लिए यह गौरव की बात है कि हमें आपने इतना प्रेम और अपनापन दिया। हमारे आपकी प्रेम की इस रिश्ते को पैसे और धमकी से कभी नहीं तोड़ा जा सकता। परिवार के सदस्यों ने अमेठी की मिट्टी को अपने जान से ज्यादा प्यार किया है और हमेशा आप के भले के लिए सोचा है। हमारे लिए राजनीति व्यापार नहीं, सत्ता पाने का साधन नहीं। हम आपकी सेवा के लिए सदा समर्पित रहेंगे।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More