भदोही/सागर/ग्वालियर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को उत्तरप्रदेश के भदोही, मध्यप्रदेश के सागर और ग्वालियर में विजय संकल्प रैली की। ग्वालियर में मोदी ने राहुल पर तंज कसते हुए कहा कि अमेठी में एक व्यक्ति को एक अस्पताल में केवल इसलिए इलाज नहीं मिला, क्योंकि वह गरीब आदमी आयुष्मान कार्ड लेकर वहां गया था। इस अस्पताल में नामदार के परिवार के एक सदस्य ट्रस्टी हैं।
हालांकि, अस्पताल के डायरेक्टर एसएम चौधरी ने कहा कि जिस व्यक्ति का वीडियो शेयर किया गया है, वह मरीज का परिजन है और उसने आयुष्मान कार्ड हाथ में लिया हुआ है। चौधरी ने कहा, “जिस मरीज का जिक्र किया जा रहा था, वह अपने साथ आयुष्मान भारत योजना का कार्ड लाया ही नहीं था। इस योजना के तहत बिना कार्ड के किसी को भर्ती नहीं किया जा सकता।’
सागर में मोदी ने नाम लिए बगैर राहुल गांधी पर तंज कसा। मोदी ने कहा- कांग्रेस ने एक पीएम इन वेटिंग के समझदार होने के इंतजार में 10 साल तक एक एक्टिंग प्रधानमंत्री बनाए रखा। जैसे क्रिकेट में दिन का खेल पूरा होने के वक्त कोई आउट होता है तो आखिरी नंबर के खिलाड़ी को नाइट वॉचमैन बनाकर भेजते हैं।
उसी तरह उन्होंने राजकुमार के तैयार होने तक परिवार के वफादार वॉचमैन को बैठाने की योजना बनाई थी। कांग्रेस ने सोचा कि राजकुमार आज सीखेगा, कल सीखेगा, उसे भरपूर ट्रेनिंग भी दी गई। लेकिन सब बेकार हो गया और इस कोशिश में देश के 10 साल बेकार हो गए।”
प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस की किसानों को धोखा देने और आदिवासियों से अन्याय की पुरानी आदत है। मध्यप्रदेश ‘ढाई सीएम’ की सरकार है और शासन किसका आदेश माने, ये ही पता नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश के नेता धनमोह और पुत्रमोह में फंसे हैं। कानून व्यवस्था लचर हो चुकी है।
-
भदोही में मोदी ने कहा, ‘‘इन महामिलावटी दलों का क्या करूं जो भारत की ताकत को मानने के लिए ही तैयार नहीं हैं। कांग्रेस हर चीज को चुनावी चश्मे से देखती है इसीलिए देश के ये हालत हैं।’’
-
‘‘2014 से पहले कांग्रेस ने 10 साल तक जो सरकार चलाई उसने देश की साख का ऐसा हाल कर के रखा था कि दुनिया हमारी साख मानने को तैयार नहीं थी।’’
-
‘‘याद करिए हजारों-लाखों करोड़ के घोटाले। भ्रष्टाचार के खिलाफ सड़कों पर आंदोलन। हर तरफ दलालों की चर्चा रहती थी। आपके यह चौकीदार ने सब कुछ बंद कर दिया है। आज देश में चर्चा हो रही है स्वच्छ भारत की, गरीब के लिए शौचालय बने। गरीब को घर मिला उसकी चर्चा हो रही है, गरीब के घर गैस पहुंची और धुआं हटा, उसकी चर्चा हो रही है। यह बदलाव है।’’
-
‘‘उनको (विपक्ष) परेशानी यही है कि मोदी को कुछ होता क्यों नहीं है। इस देश के 130 करोड़ देशवासी दीवार बनकर खड़े हैं। दो दिन पहले ही मीडिया ने खुलासा किया है कि कैसे कांग्रेस के नामदार ने अपने ही बिजनेस पार्टनर और करीबी दोस्तों को रक्षा सौदे दिलवाए।’’
-
‘‘इन्हें कभी यह ध्यान नहीं रहा कि गरीबों को घर दिलवा दें, उनके लिए शौचालय बनवा दें। घर में बिजली लगवा दें। इन्होंने कभी लोगों की परवाह नहीं की लेकिन दोस्तों के लिए लंदन तक चक्कर काटते रहे। इसलिए इनके (राहुल गांधी) अपने क्षेत्र के लोगों ने इन्हें भागने पर मजबूर कर दिया।’’
-
‘‘जब इन्हें सेवा का मौका मिलता है तो यह एनआरएचएम जैसे घोटाले करते हैं। हम आयुष्मान भारत जैसी योजनाएं देते हैं। जब इन्हें सत्ता मिलती है तो यह जाति देखकर बिजली देते हैं। हमें सत्ता मिलती है तो हम सबको बिजली देते हैं।’’