हरदोई: बेटी की शादी से पहले शिक्षा विभाग के अकाउंटेंट ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या
हरदोई। बेसिक शिक्षा विभाग में तैनात एक अकाउंटेंट ने रविवार सुबह खुद को रिवाल्वर से गोली मार ली। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक अकाउंटेंट पिछले काफी समय से डिप्रेशन के शिकार थे और अपनी बीमारी को लेकर परेशान रहते थे।
मृतक ने एक सुसाइड नोट छोड़ा है, जिसके आधार पर मौत की वजह डिप्रेशन बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
हरदोई जिले के मोहल्ला ऊंचा थोक निवासी अजय कुमार सिंह (55) बेसिक शिक्षा विभाग में अकाउंटेंट के पद पर तैनात थे। रविवार सुबह उन्होंने कमरे में लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमाॅर्टम के लिए भेज दिया।
Read This: अमेठी: राहुल के लिए प्रियंका ने जारी किया इमोशनल ऑडियो, भाई के लिए मांगा वोट