लखनऊ: KGMU में डॉक्टर की लापरवाही से मरीज की मौत का विरोध करने पर, गार्डों ने पुलिस के सामने तीमारदारों को बुरी तरह पीटा
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी स्थित किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) के ट्रामा सेंटर में शनिवार देर रात एक शर्मनाक मामला सामने आया। आरोप है कि ट्रामा सेंटर में डॉक्टरों की लापरवाही से मरीज की मौत हो गई।
तीमारदारों ने जब इसका विरोध किया तो वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों ने पुलिस की मौजूदगी में चैनल बंद करके डंडे से पीटाई कर दी। आरोप यह भी है कि सूचना पर पहुंची पुलिस भी चैनल के बाहर खड़ी मूकदर्शक बनी रही।
दुबग्गा क्षेत्र निवासी फैजान दुर्घटना में घायल गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसको लेकर केजीएमयू के ट्रामा सेंटर पहुंचे। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों की लापरवाही के चलते उनके मरीज फैजान की मौत हो गई। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो ट्रामा सेंटर में तैनात गार्डो ने चैनल बंद कर दिया। इसके बाद लाठियों से बेरामी से पीटने लगे।
घटना के दौरान रात करीब एक बजे से प्रॉक्टर से लेकर कुलपति को फ़ोन लगाते रहे। लेकिन फ़ोन उठा नहीं। तड़के 4:30 बजे आर्थोपेडिक डॉ संतोष कुमार ने मामले का संज्ञान लिया।
वहीं इस मामले को लेकर सीओ चौक दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया कि मारपीट की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी। चैनल बंद था। चैनल खुलवाकर दोनों पक्षों को शांत कराने की कोशिश की गई थी। इस मामले में प्रॉक्टर की तरफ से एफआईआर दर्ज करायी गई है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: सुल्तानपुर: अखिलेश ने कहा- हम टोटी ले गए, सरकार बनी तो चिलम निकलवाएंगे