जरूरत पड़ी तो अंबेडकरनगर से लड़ूंगी चुनाव: मायावती
अंबेडकरनगर। बसपा प्रमुख मायावती ने रविवार को यहां एक बड़ा बयान दिया। भीड़ को देखकर गदगद दिखीं मायावती ने कहा कि लोकसभा चुनाव बाद यदि जरूरत पड़ी तो वह अंबेडकरनगर सीट से चुनाव लड़ेंगी।
इस चुनाव में नमो-नमो वालों की छुट्टी होने वाली है और जय भीम वाले आने वाले हैं। मालूम हो कि चुनाव से पहले मायावती ने ऐलान किया था कि वह इस बार चुनाव नहीं लड़ेंगी।
हालांकि, यह भी कहा था कि चुनाव बाद नतीजों व परिस्थितियों को देखते हुए यदि जरूरत पड़ी तो यूपी में अपने किसी भी उम्मीदवार की सीट से चुनाव लड़ेंगी।
-
रविवार को मायावती, बसपा प्रत्याशी रितेश पांडेय के समर्थन में सभा करने के लिए अंबेडकरनगर पहुंची थीं। मायावती ने कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि भाजपा व कांग्रेस दोनों ने जनता को छलने का काम किया है। जनता को आगाह किया की वह इन दोनों दलों के चुनावी प्रलोभन में न आएं। देश में आजादी के बाद से केन्द्र व राज्य में सबसे अधिक समय तक कांग्रेस की सरकार रही है। लेकिन, इनकी गलत नीतियों की वजह से आज देश की यह हालत है।
-
मायावती ने कहा कि इस चुनाव में चौकीदार चाहे जितना जोर लगा ले, उनकी चौकीदारी बचने वाली नहीं है। नोटबंदी व जीएसटी को बगैर किसी तैयारी के लागू किया गया, इससे आर्थिक संकट पैदा हो गया और लोग बेरोजगार हो गए हैं। केंद्र और प्रदेश सरकार दोनों पर हमला बोलते हुए कहा कि ये जुमलेबाजों की सरकार है, इन्होंने किसी के लिए कुछ नहीं किया और इन्होंने 2014 के चुनाव में जो वादा किया था, उसका एक चौथाई हिस्सा भी पूरा नहीं किया। आज प्रदेश का किसान इनके छुट्टे जानवरों से परेशान हैं।