पांचवे चरण की 51 सीटों पर सुबह 9 बजे तक यूपी में 4.11, बिहार में 2.6 फीसदी वोटिंग
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में 7 राज्यों की 51 सीटों पर मतदान शुरू हो गया है. इनमें उत्तर प्रदेश की 14, राजस्थान की 12, मध्यप्रदेश और पश्चिम बंगाल की सात-सात, बिहार की पांच, झारखंड की चार और जम्मू एवं कश्मीर की दो सीटें (जिसमें अनंतनाग भी) शामिल हैं।
इस चरण में बहुत सी हाई-प्रोफाइल सीटों पर मुकाबला है. रायबरेली से संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की अध्यक्ष सोनिया गांधी मैदान में हैं जिन्होंने 2004 में यह सीट जीती थी. उनका मुकाबला पूर्व कांग्रेसी नेता और अभी के भाजपा उम्मीदवार दिनेश प्रताप सिंह से है।
BSP Chief Mayawati casts her vote at a polling booth in City Montessori Inter College in Lucknow. #LokSabhaElections2019 pic.twitter.com/h28DExxZ8E
— ANI UP (@ANINewsUP) May 6, 2019
अमेठी से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का सामना करेंगे. इसी सूची में केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह (लखनऊ), जयंत सिन्हा (हजारीबाग) और राज्यवर्धन सिंह राठौर (जयपुर) भी मैदान में हैं।
Home Minister and Lucknow BJP Candidate Rajnath Singh casts his vote at polling booth 333 in Scholars' Home School pic.twitter.com/BXSZTvFeGS
— ANI UP (@ANINewsUP) May 6, 2019
- फ़तेहपुर में मतदाता सूची से कई हज़ार लोगों के नाम ग़ायब. लोगों में आक्रोश. पूरे-पूरे परिवार के नाम ग़ायब.
-
सुबह 9 बजे तक यूपी में 4.11, बिहार में 2.6, एमपी में 0.31, राजस्थान में 0.16, वेस्ट बंगाल में 1.67 और झारखंड में 0.64 फीसदी वोटिंग दर्ज हुई.
-
बीजेपी उम्मीदवार दिनेश प्रताप बोले- कांग्रेस ही यूपी में बाहरी लोगों को चुनाव लड़ा रही है
-
पुलवामा के पोलिंग बूथ में वोटिंग के दौरान ग्रेनेड से धमाका
-
बैरकपुर लोकसभा के दत्तोपुकुर काशिम पाड़ा के नातून पाड़ा स्थित 177 नंबर बूथ पर गोलीबारी और बमबाजी. बीजेपी कैम्प में तोड़फोड़.
-
बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने लखनऊ के सिटी मोंटेसरी इंटर कॉलेज पोलिंग बूथ पर मतदान किया.
-
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में पोलिंग बूथ नंबर 66 पर मतदाता वोट डाल रहे हैं.
-
केंद्रीय गृह मंत्री और लखनऊ से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार राजनाथ सिंह ने पोलिंग बूथ नंबर 333 पर अपना वोट डाला है.
-
ईवीएम और वीवीपैट में गड़बड़ी के चलते पश्चिम बंगाल के हावड़ा के बूथ नंबर 289/ 291/292 पर मतदान अभी तक शुरू नहीं हो पाया है.
-
केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर अपनी पत्नी गायत्री राठौर के साथ जयपुर स्थित पोलिंग बूथ पर मतदान करने पहुंचे हैं.
-
पश्चिम बंगाल के बराकपूर स्थित पोलिंग बूथ पर सुबह से ही मतदाताओं की लंबी लाइन लगनी शुरू हो चुकी है.
Voters queue up outside a polling station in Ayodhya; Voting in 51 parliamentary constituencies across 7 states for 5th phase of #LokSabhaElections2019 will begin shortly pic.twitter.com/22M7jsfXU4
— ANI UP (@ANINewsUP) May 6, 2019
-
उत्तर प्रदेश की अयोध्या लोकसभा सीट पर अपना सांसद चुनने के लिए लोग मतदान शुरू होने से पहले लाइनों में लग चुके हैं.