सारण: युवक ने तोड़ डाली EVM, हाजीपुर में पुलिस को करना पड़ा लाठीचार्ज

0
बिहार: पांचवे चरण के चुनाव के दौरान सारण लोकसभा क्षेत्र के अधीन आने वाले छपरा में पसंदीदा पार्टी को वोट नहीं देने से बेटे ने पहले मां पर निकाली भड़ास फिर तोड़ डाली EVM।
घटना सोनपुर विधान सभा क्षेत्र के यमुना सिंह मध्य विद्याल 131 नंबर बूथ पर सुबह की है। महदल्ली चक के वार्ड सदस्य के बेटे रंजीत हाजरा ने बताए हुए कैंडिडेट को वोट नहीं देने पर बूथ के पास ही पहले अपनी मां पर गुस्सा किया फिर 131 नंबर बूथ पर ईवीएम को तोड़ डाला। हालांकि व्यक्ति को सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। इसके बाद दूसरा ईवीएम लाकर मतदान पुनः शुरू हुआ।

राष्ट्रीय नेता लालू और राजीव प्रताप रूडी के गढ़ में इस बार 12 उम्मीदवार ताल ठोक रहे हैं लेकिन सीधा घमासान एनडीए प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी और महागठबंधन के प्रत्याशी व लालू के समधी चंद्रिका राय के बीच ही है। समीकरणों के हिसाब से दोनों का पलड़ा भारी है। यहां से किसकी जीत-हार होगी यह तो भविष्य के गर्त में है लेकिन जातीय समीकरण, मोदी -नीतीश व लालू फैक्टर को दोनों प्रत्याशी भुनाना चाहते हैं। एनडीए प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी को इन फैक्टरों के अलावा अपने कार्यों पर भी भरोसा है।
जातीय समीकरणों के हिसाब से यहां के चुनाव में रघुवंशी और यदुवंशी वर्ग बड़ा फैक्टर माना जाता है। एनडीए को रघुवंशी वोटर, सवर्ण और वैश्य वोटरों का ज्यादा आसरा है तो महागठबंधन को अपने आधार वोट माय के अलावा दलित और अन्य वोटरों से भी उम्मीद है। दोनों पार्टियों के आधार वोट से इतर जिस जाति के वोटरों की गोलबंदी किसी खास उम्मीदवार के पक्ष में होगी ताज उसी के सिर बंधेगा।
इस बार एनडीए के साथ जेडीयू भी है। पिछली बार जेडीयू ने भी यहां से अपना उम्मीदवार खड़ा किया था। इसी तरह महागठबंधन को उपेन्द्र, मांझी और सहनी का साथ मिला है। ऐसे में समीकरणों के लिहाज से भी टक्कर कांटे की है।
सारण लोकसभा क्षेत्र में अनुमानित आंकड़ों के अनुसार सबसे अधिक यादव वोटर हैं। सारण में  लगभग 4 लाख से ज्यादा यादव वोटरों की संख्या है जबकि राजपूत भी साढ़े तीन लाख से अधिक हैं।  तीसरे नंबर पर वैश्य हैं जिनकी संख्या भी तीन लाख से ऊपर है। सवा दो लाख मुस्लिम और दो लाख सवर्ण वोटर की भी चुनाव में भागीदारी होती है। इसके अलावा दलित और अन्य जातियों की संख्या भी दो लाख से कम नहीं है। आधार वोटों में बिखराव को  लेकर एनडीए और महागठबंधन प्रत्याशी भी काफी अलर्ट हैं।
दूसरी तरफ बिहार के हाजीपुर में फर्जी वोटिंग की खबरों के बीच पुलिस ने लाठीचार्ज किया। हाजीपुर में पुलिस को शक था कि कुछ लोग यहां फर्जी वोटिंग कर सकते हैं। हाजीपुर से लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख राम विलास पासवान के भाई पशुपति पारस चुनाव लड़ रहे हैं। पुलिस ने यहां लोगों को दौड़ा-दौड़ा कर लाठियां मारीं
बिहार की इस हाई प्रोफाइल सीट पर भाजपा की तरफ से पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रुडी चुनाव मैदान में हैं। वहीं राजद ने यहां से लालू के बेटे तेज प्रताप यादव के ससुर चंद्रिका राय को टिकट दिया। चंद्रिका राय पहले छपरा के परसा से विधायक रहे हैं। चंद्रिका राय बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा राय के बेटे भी हैं।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More