CBSE 10 वीं के परिणाम घोषित, ऐसे चेक करें अपना रिजल्‍ट

0
केंद्रीय माध्‍यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) कक्षा 10 के परिणाम सोमवार सवा दो बजे घोषित कर दिया गया. स्‍टूडेंट्स अपनी मार्कशीट आधिकारिक वेबसाइट www.results.nic.in
www.cbseresults.nic.inऔर www.cbse.nic.in पर देख सकते हैं. इस बार रिजल्‍ट दो बड़े सर्च इंजंस www.bing.com और www.google.com पर भी उपलब्‍ध हैं.

 

इंटरनेट पर CBSE के सभी रिजल्‍ट NIC के तकनीकी सपोर्ट से जारी किए गए हैं. अगर www.results.nic.in, www.cbseresults.nic.in और www.cbse.nic.in खुलने में किसी तरह की समस्‍या आती है तो सर्च इंजंस का रुख किया जा सकता है. सभी स्‍कूलों के नतीजे उनकी रजिस्‍टर्ड ईमेल आईडी पर CBSE की ओर से भेजे जाएंगे.
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने ट्वीट कर बताया है कि उनकी बेटी को 82% अंक मिले हैं.
ऐसे चेक करें CBSE 10th Results
आधिकारिक वेबसाइट www.cbseresults.nic.in पर जाएं. होमपेज पर Secondary School Certificate Examination ( Class X ) 2019 – Announced on 6th May 2019 का लिंक मिलेगा. इस पर क्लिक करेंगे तो एक नया पेज खुलेगा जहां आपको रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ, स्‍कूल नंबर, सेंटर नंबर और एडमिट कार्ड नंबर भरना होगा. सभी डिटेल्‍स भरने के बाद सबमिट करेंगे तो रिजल्‍ट आपकी स्‍क्रीन पर होगा. रिजल्‍ट का एक प्रिंटआउट लेकर रख सकते हैं.
DigiLocker से प्राप्त करें सर्टिफिकेट
स्‍टूडेंट्स कक्षा 10 के शैक्षिक दस्‍तावेज जैसे- मार्कशीट, माइग्रेशन सर्टिफिकेट और पास सर्टिफिकेट DigiLocker में ‘परिणाम मंजूषा’ के जरिए हासिल कर सकते हैं. DigiLocker का लागिन-आईडी पासवर्ड स्‍टूडेंट्स को उन नंबर पर भेजा जाएगा जो CBSE के साथ रजिस्‍टर्ड है.
2018 में दसवीं का पास प्रतिशत 86.07% रहा था. 2017 में पास प्रतिशत 93.06% जबकि 2016 में 96.21% स्‍टूडेंट्स पास हुए थे. इस लिहाज से देखें तो पिछले तीन साल से पास होने वाले स्‍टूडेंट्स की संख्‍या घटी है.
2 मई को, CBSE ने 12वीं कक्षा के नतीजे जारी किए थे जिसमें लड़कियों ने बाजी मारी थी. 500 में से 499 अंक लाकर दो लड़कियों- हंसिका शुक्‍ला और कनिका शर्मा ने टॉप किया था.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More