पांचवा चरण: यूपी की 14 सीटों पर 57.33 फीसदी हुआ मतदान
लखनऊ। पांचवें चरण में सोमवार को उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान हुआ। 57.33% वोटिंग हुई है। 2014 के चुनाव में यहां 56.92% वोटिंग हुई थी। इस चरण में यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, केंद्रीय गृहमंत्री, राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी समेत 182 उम्मीदवार मैदान में है। इनमें 26 महिला प्रत्याशी हैं। इस चरण में देश की सबसे चर्चित सीट अमेठी, रायबरेली और लखनऊ भी शामिल हैं। इससे पहले के चरणों में उप्र में 39 सीटों पर मतदान हो चुका है।
राज्य की जिन 14 सीटों लखनऊ, अमेठी, रायबरेली, सीतापुर, धौरहरा, मोहनलालगंज, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, केसरगंज, फैजाबाद, बहराइच और गोंडा में मतदान हो चुका है। केंद्र की सत्ता पर आसीन भाजपा के लिए यह चरण बेहद अहम है। 2014 के आम चुनाव में भाजपा ने रायबरेली और अमेठी को छोड़कर इन 14 सीटों में से 12 पर जीत दर्ज की थी। इस चरण में 2,50,68,296 मतदाता 16,126 मतदान केंद्रों पर मताधिकार का प्रयोग करना था। 3270 संवेदनशील मतदान केंद्रों पर सुरक्षा की खास व्यवस्था की गई थी।
धौरहरा में 64 फीसदी, सीतापुर में 62.66 फीसदी, मोहनलालगंज सुरक्षित सीट पर 60.65 फीसदी, लखनऊ में 53.94 फीसदी, रायबरेली में 53.68 फीसदी, अमेठी में 53.20 फीसदी, बांदा में 60 फीसदी, फतेहपुर में 55.08 फीसदी, कौशांबी सुरक्षित सीट पर 53.60 फीसदी, बाराबंकी सुरक्षित सीट पर 63 फीसदी, फैजाबाद में 60.40 फीसदी, बहराइच सुरक्षित सीट पर 56.23 फीसदी, कैसरगंज में 54.87 फीसदी व गोंडा में 51.80 फीसदी वोटिंग हुई है। वहीं, 2014 में इन सीटों पर 56.92 फीसदी मतदान हुआ था।
-
अमेठी लोकसभा के मुसाफिरखाना में पीठासीन अधिकारी पर भाजपा के पक्ष में वोट करने का दबाव बनाने का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया और उसे बंधक बना लिया। सेक्टर मैजिस्ट्रेट ने पीठासीन अधिकारी को हटा दिया गया था।
-
फैजाबाद लोकसभा सीट में शहर के बूथ नंबर 47 पर तैनात किए गए मतदान अधिकारी महेश शुक्ला पर केस दर्ज किया गया है। वे बिना बताए मतदान ड्यूटी से सोमवार को गैर हाजिर रहे। पीठासीन अधिकारी डॉक्टर घनश्याम चौधरी की तहरीर पर नगर कोतवाली में केस दर्ज किया गया है।
-
अमेठी से भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगाया है। कहा- राहुल अमेठी में बूथ कैप्चरिंग के लिए आ रहे हैं।
-
बसपा सुप्रीमो मायावती ने मतदान के बाद कहा कि इस चुनाव में सपा-बसपा गठबंधन की जीत हो रही है।
-
केंद्रीय गृहमंत्री व लखनऊ लोकसभा सीट से उम्मीदवार राजनाथ सिंह ने परिवार के साथ विपुलखंड तीन स्थित मतदान केंद्र पर वोट डाला।
-
बहराइच में राज्यमंत्री अनुपमा जायसवाल ने परिवार के साथ मतदान किया।
-
डीजपी ओपी सिंह, लखनऊ नगर निगम की चेयरमैन संयुक्ता भाटिया ने मतदान किया।
-
कौशांबी से गठबंधन उम्मीदवार इंद्रजीत सरोज ने जनसत्ता पार्टी के प्रधान व ब्लॉक प्रमुख पर बूथ कब्जाने का आरोप लगाया। कहा कि लोगों को जनसत्ता पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष में वोटिंग के लिए धमका रहे हैं।
-
कैसरगंज में विश्नोहर मतदान केंद्र पर ईवीएम में गड़बड़ी सामने आई, समाज कल्याण राज्यमंत्री रमापति शास्त्री को वोटिंग के लिए इंतजार करना पड़ा। गोंडा, बहराइच, फतेहपुर, रायबरेली कई जगहों पर ईवीएम में खराबी सामने आई।