जम्मू-कश्मीर। लोकसभा चुनाव के रण में जम्मू-कश्मीर से एक बड़ा मामला सामने आया है, जहां पर लेह प्रेस क्लब (Leh Press Club) ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर पत्रकारों को पैसा बांटने का आरोप लगाया है। इस घटना का CCTV फुटेज सामने आया है जिसमें बीजेपी नेता प्रेस क्लब में मौजूद पत्रकारों को पैसा बांटते दिख रहे हैं।
CCTV फुटेज में देखा जा सकता है कि कार्यक्रम खत्म होने के बाद प्रेस क्लब में मीडियाकर्मी मौजूद हैं और थोड़ी देर बाद ब्लैक जैकेट पहने एक व्यक्ति पत्रकारों को एक लिफाफा देता है। लिफाफा मिलने के बाद पत्रकार एक-एक करके वहां से निकल जाते हैं।
लेह प्रेस क्लब के मुताबिक, बीजेपी ने क्लब के सदस्यों को पैसों से भरे लिफाफों की पेशकश कर रिश्वत देने की कोशिश की. लेह प्रेस क्लब के इस आरोप के बाद देश में घमासान मच गया है।