मोदी जी आतंकवाद से लड़ने की बात करते हैं और एक फौजी से डर गए: अखिलेश यादव

0
जौनपुर। बसपा-सपा-रालोद की संयुक्त रैली में मंगलवार को अखिलेश यादव ने पीएम मोदी और सीएम योगी दोनों पर पलटवार किया। कहा कि भाजपा के लोग मुद्दों को भूलकर केवल आतंकवाद रोकने की बात करते हैं, जो बनारस में चुनाव लड़ रहे एक फौजी से डर गए, वे आतंकवाद को क्या रोकेंगे?
उन्होंने कहा- महागठबंधन परिवर्तन लाने का काम करेगा। लोग कह रहे हैं कि महागठबंधन महामिलावटी है, उनसे पूछना चाहता हूं कि 36 दलों का मिलावट क्या है?
अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा वालों ने कहा था- अच्छे दिन लाएंगे, करोड़ों नौकरी नौजवानों को देंगे? कहां हैं वो नौकरी, वो रोजगार? ये जौनपुर और मछलीशहर के लोग वोट देकर जवाब देंगे। जो लोग कह रहे हैं कि नया भारत बनेगा, महागठबंधन कह रहा है कि देश को नया प्रधानमंत्री देगा।
अखिलेश ने कहा कि, 5 साल गुजर गए, किसानों की आय नहीं बढ़ी। यूरिया भी चोरी हो गयी। गैस सिलेंडर से गैस भी चोरी हो गया। वो चाय वाला बनकर आए थे, चाय का स्वाद कैसा निकला? चाय का नशा उतर गया, जो चाय वाला बनकर आए थे, अब चौकीदार बनकर आ रहे हैं।
सीएम योगी पर हमला करते हुए अखिलेश ने कहा कि, प्रदेश में एक ठोकीदार भी हैं। पुलिस वाले समझ नही पाए क्या करना है। ये वही लोग है जो सांप और छछुंदर बोल रहे थे, गोरखपुर और फूलपुर में लोगों ने सबका सिखाने का काम किया। जो 102 और 108 एम्बुलेंस चल रही,
पुलिस की डायल 100 थी उसे बर्बाद कर दी, मेडिकल कालेज बन रहा था वो बर्बाद कर दिया, माताओं बहनों की पेंशन रोक दिया। बसपा वाले हमारे साइकिल की रफ्तार बढ़ा दिए हैं, तो साइकिल वालों बताओ कि बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी को जिताओगे की नही जिताओगे? कहा- हमें चौकीदार की चौकी छीननी है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More