अलवर गैंगरेप मामले में 12 दिन बाद अब तक सिर्फ 3 आरोपी गिरफ्तार

0
जयपुर। राजस्थान के अलवर जिले के थानागाजी में पति को बंधक बनाकर पत्नी के साथ किए गए गैंगरेप मामले में पुलिस ने अब तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस दुष्कर्म का मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है. पुलिस की एक दर्जन से अधिक टीमें दो अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई हैं।
पुलिस ने जिन तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उनका नाम मुकेश, इंद्रराज और अशोक है. मुकेश पर आपत्तिजनक वीडियो को वायरल करने का आरोप है. वहीं, इंद्रराज प्रागपुरा का रहने वाला है और वो ट्रक ड्राइवर है. पुलिस पीड़िता का मेडिकल करवा चुकी है और अब पीड़िता का बयान दर्ज कराने जा रही है।
अलवर गैंग रेप मामले में राजस्थान सरकार को NHRC ने नोटिस भेजते हुए सवाल उठाया है कि जब 26 तारीख को रेप हुआ था, तो इतनी लेट कार्रवाई क्यों हुई?
नोटिस में पूछा गया कि क्या वजह रही कि इस पर त्वरित कार्रवाई नहीं की गई. प्रशासन ने इस मामले में संज्ञान क्यों नहीं लिया और तीन का गैप क्यों रखा गया. NHRC ने ये भी कहा कि इस में दोनों पक्षों पर गौर किया जाएगा. अगर पीड़िता सामने नहीं आना चाहेगी तो उस पर किसी तरह का दबाव नहीं डाला जाएगा।
डीजीपी ने मंगलवार को अलवर के एसपी राजीव पचार को यहां से हटाकर कार्यमुक्त कर दिया. वहीं, मामले में लापरवाही बरतने को लेकर थानागाजी थाने के प्रभारी सरदार सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है. जबकि एएसआई रूपनारायण, सिपाही रामरतन, महेश कुमार और राजेंद्र को लाइन हाजिर किया गया है।
पूरे राजस्थान में इस घटना के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया जा रहा है. राजस्थान के अलावा देश के हिस्सों में भी अलवर गैंगरेप की कड़ी निंदा हो रही है. इस बीच भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर भी बुधवार को थानागाजी पहुंचे हैं।
पीड़िता का कहना है कि वह और उसका पति ललवाड़ी गांव से तालवृक्ष जा रहे थे. रास्ते में पांच बदमाशों ने उनकी मोटरबाइक रुकवा ली. उसे खींचकर पास के रेत के टीले पर ले गए और वहां उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. साथ ही घटना का वीडियो बना लिया।
पीड़ित महिला कहना है कि आरोपियों ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर दंपति को ब्लैकमेल किया और उनसे पैसे मांगे. पीड़िता ने कहा कि वह और उसके पति ने एक बार तो पैसे दे दिए, लेकिन जब दूसरी बार पैसे की मांग की, तब वे पुलिस के पास गए।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. उन्होंने कहा है कि पुलिस द्वारा किसी भी स्तर पर लापरवाही या अनियमितता पाए जाने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी. महिला सुरक्षा के प्रति सरकार पूर्णतया प्रतिबद्ध है।
राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने इस सामूहिक दुष्कर्म घटना को प्रदेश के लिए बेहद शर्मनाक बताया है. उन्होंने कहा है कि ऐसे जघन्य अपराध कांग्रेस सरकार के महिला और बेटियों को सुरक्षित माहौल देने के दावों की पोल खोल रहे हैं।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More