गोरखपुर: सीएम योगी ने तीसरे बूथ अध्यक्ष सम्मेलन को किया संबोधित, 15 बूथ अध्यक्ष रहे गैर हाजिर; सीएम ने जताई नाराजगी

0
गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को गोरखपुर में तीसरे बूथ अध्यक्ष सम्मेलन को संबोधित किया। उन्होंने मेरा बूथ सबसे मजबूत के तहत भाजपा कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया। इस दौरान 15 बूथ अध्यक्ष गैर हाजिर रहे। जिस पर सीएम ने नाराजगी भी जताई।
कहा कि, प्राथमिकता के आधार पर बूथों को सक्रिय करें या फिर से गठन करें। बूथ चुनाव लड़ने की सबसे प्राथमिक इकाई है। पीएम कहते हैं कि बूथ जीता तो चुनाव जीता। अक्सर हमारा कार्यकर्ता अपने बूथ पर कार्य करने की बजाय सेक्टर या मंडल में घूमता है, जिसका कोई मतलब नहीं है। जिस दिन हर कार्यकर्ता, बूथ अध्यक्ष अपने बूथ को जीत गया उस दिन वह चुनाव जीत जाएगा।
योगी ने कहा कि, गोरखपुर में एम्स बनने के साथ शुरू भी हो चुका है। फर्टिलाइजर कारखाना 90 में बंद हुआ था और अब तक 70 फीसदी काम हो चुका है और अगले साल तक शुरू हो जाएगा। आज बीआरडी कालेज में 8 सुपर स्पेशियलिटी वार्ड के साथ कई योजनाओं की शुरुआत हुई हैं।
आप सोशल मीडिया का इस्तेमाल का इस्तेमाल स्मार्टफोन से कीजिए। आप विकास कार्यों की सेल्फी लीजिये और लिखिए कि आप हंसिए की आप गोरखपुर में हैं। बदलता हुए गोरखपुर की तस्वीर वायरल कीजिए।
योगी ने कहा कि, चुनाव अब अंतिम चरणों में चल रहा है। पूरे देश की ताकत और विरोधी अब सातवें चरण में लगेंगे। भाजपा की केंद्र और प्रदेश में सरकार है, इसके बाद भी कार्यकर्ता घर घर जाकर लोगों को बताएं कि उन्होंने जरूर केंद्र और प्रदेश की उपलब्धियों का लाभ लिया होगा और उसके आधार पर उनको जोड़ें। योगी ने कहा कि,
हर बूथ पर एक भाजपा और एक हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता हो। कागजी खानापूर्ति बंद करो। जो कार्य कर सकता हो, उसे सक्रिय करो। 10 मई से पहले हर बूथ पर सक्रियता हो और सभी बड़े पदाधिकारी अपने बूथ पर बैलेट पेपर लेकर घर घर जाइए।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, एक एक घर अगर प्रत्याशी जाए तो उसे 5 साल लग जाएंगे, इसलिए हर कार्यकर्ता खुद को प्रत्याशी समझे और घर घर सम्पर्क करें। कहा कि, जहां पर विकास कार्य हो, रचनात्मक कार्य हो वहां सेल्फी लीजिए। योगी ने कहा कि, जब बजरंगबली के बयान पर चुनाव आयोग ने प्रतिबंधित किया तो मैंने सोचा कि जहां बजरंगबली के मंदिर होंगे, वहां जाऊंगा।
अयोध्या में एक ऐसे परिवार ने मुझे आमंत्रित किया, जिसका आवास प्रधानमंत्री योजना से बना और उसने मुझे घरभोज के लिए आमंत्रित किया। मैं उसके घर गया तो उसने बताया कि मैंने कभी सोचा नही था कि मेरा अपना आवास होगा। पर आपकी योजना के कारण मुझे आवास मिला। वो परिवार काफी खुश था। गोरखपुर में भी हमने काफी आवास दिया है और आपको उन परिवारो से मिलने से 35 से 40 हजार वोट मिल जाएंगे।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More