बहराइच: इलाज में देरी से फर्श पर महिला ने बच्चे को दिया जन्म, नवजात की हुई मौत

0
बहराइच। जिला महिला अस्पताल में डॉक्टरों की संवेदनहीनता का मामला उजागर हुआ है। बुधवार को रिसिया इलाके की महिला को प्रसव के लिए अस्पताल में लाया गया, लेकिन इलाज मिलने में देरी हुई। प्रसव पीड़ा से कराह रही महिला ने फर्श पर ही बच्चे को जन्म दे दिया।
थोड़ी देर बाद नवजात ने दम तोड़ दिया। जब हंगामा शुरू हुआ तो मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका डॉक्टर मधु गैरोला ने अजीब तर्क देकर मामले को तूल दे दिया। फिलहाल सीएमओ ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
रिसिया थाना इलाके के शंकरपुर की रहने वाली सरिता त्रिपाठी गर्भवती थी। बुधवार की सुबह उसे प्रसव पीड़ा शुरू हुई तो परिजनों ने उसे जिला महिला अस्पताल पहुंचाया। लेकिन यहां भर्ती होने व अन्य औपचारिकताओं में काफी समय बीत गया। उधर, प्रसव पीड़ा से कराह रही सरिता फर्श पर लेट गई। लेकिन किसी कर्मचारी ने सुधि नहीं ली। आखिरकार सरिता ने फर्श पर ही बच्चे को जन्म दे दिया।
यह देख कर्मचारियों व परिजनों के बीच बहस होने लगी। आनन फानन में महिला को प्रसव कक्ष में शिफ्ट किया गया। लेकिन पति दिनेश त्रिपाठी ने हंगामा शुरू कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि, समय पर पत्नी को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन एडमिशन के लिए दौड़ाया गया। इलाज में लापरवाही के कारण बच्चे की मौत हो गई। वहीं, मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका डॉक्टर मधु गैरोला ने कहा कि, महिला को काफी देर से अस्पताल लाया गया। प्रसव कक्ष में उसे शिफ्ट किया जा रहा था, तभी प्रसव हो गया। बच्चे की मौत गर्भ में हो चुकी थी।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More