हरदोई: खेत मे अचानक लगी आग, 120 बीघा गेहूं और गन्ने की फसल राख

0
हरदोई। पचदेवरा इलाके में बुधवार की दोपहर अचानक अज्ञात कारणों से गेहूं के खेत में आग लग गई। इस अग्निकांड में करीब सौ बीघा गेहूं व गन्ने की फसल राख हुई है। किसानों में हाहाकार है। इलाके के लोगों ने दमकल कर्मियों के साथ मिलकर आग पर काबू पाया है।
थाना पचदेवरा इलाके के मानपारा गांव में बुधवार दोपहर गेहूं के खेतों तेज लपटें व धुआं उठता दिखाई दिया। यह देख गांव वाले खेतों की तरफ दौड़े। दमकल विभाग को सूचना दी गई। आग इतनी भीषण थी की पहले तो गेहूं की 100 बीघा फसल को जलाकर राख कर दिया।
उसके बाद वहां पर रखे भूसे को चपेट में ले लिया। भूसे की लपटों ने बगल में खड़ी गन्ने की तकरीबन 20 बीघा फसल को जद में ले लिया। आग की लपटें गांव की तरफ बढ़ने लगी थीं, हालांकि स्थानीय लोगों ने फायरबिग्रेड की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया। इस आग से तकरीबन एक दर्जन किसान प्रभावित हुए हैं। जिनका लाखो रूपए का नुकसान हुआ है। प्रशासन की तरफ से राजस्व की टीम मौके मुआयने के लिए एसडीएम की तरफ से भेज दी गयी है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More