वाराणसी: शिवपाल यादव की पार्टी प्रसपा ने कांग्रेस उम्मीदवार अजय राय को दिया समर्थन
वाराणसी। शिवपाल यादव की पार्टी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया भले ही कांग्रेस के गठबंधन में शामिल न हो, लेकिन वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हराने के लिए कांग्रेस उम्मीदवार अजय राय के लिए वोट जरुर मांगेंगे। इसका ऐलान बुधवार को काशी में खजूरी स्थित कार्यालय पर कर दिया गया।
यहां कांग्रेस व प्रसपा की संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस हुई और अजय राय को समर्थन पत्र सौंपा गया। शिवपाल की पार्टी चंदौली में भी कांग्रेस के लिए घर-घर वोट मांगेंगी।
-
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष इस्माईल खान गुड्डू ने कहा कि वाराणसी में नरेंद्र मोदी को चुनौती केवल कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय दे रहे हैं। पार्टी ने ऊपर से तय करके निर्णय लिया है। गठबंधन प्रत्याशी भी बहुत ही हल्का खड़ा किया गया है।
-
कांग्रेस के प्रत्याशी अजय राय ने कहा कि शिवपाल यादव बहुत ही कर्मठ और नेक इंसान हैं। जब हम लोग विपक्ष के विधायक थे तब वह पीडब्ल्यूडी के मंत्री थे। हम लोग कोई भी कार्य लेकर उनके पास जाते थे तो उन्होंने कभी किसी काम के लिए मना नहीं किया। आज बनारस के अंदर जिस तरीके से सांप्रदायिक शक्तियां पैर पसारने का काम कर रही हैं। इसी को लेकर आज शिवपाल यादव जी की पार्टी हम लोग को अपना समर्थन दिया है और प्रदेश में जहां भी उनके प्रत्याशी नहीं लड़ रहे हैं, वहां पर वह कांग्रेस के प्रत्याशियों का समर्थन कर रहे हैं।
-
अजय राय ने कहा कि, मैं प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों को धन्यवाद देना चाहता हूं कि लोगों ने हमारा समर्थन किया है। हम लोग बूंद बूंद करके घड़ा बढ़ रहे हैं और मजबूती से वाराणसी में चुनाव लड़ रहे हैं। पीएम मोदी के चैलेंज को स्वीकार करते हुए अजय राय ने कहा कि, मैं घोषणा करता हूं कि वाराणसी से मैं राजीव गांधी के नाम पर ही चुनाव लड़ रहा हूं और इस बार काशी की जनता उनके अहंकार को समाप्त कर देगी।