प्रयागराज: हाइकोर्ट ने घोसी से गठबंधन उम्मीदवार, अतुल राय की गिरफ्तारी पर रोक की याचिका की खारिज

0
प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बुधवार को मऊ जिले के घोसी लोकसभा क्षेत्र से सपा-बसपा गठबंधन प्रत्याशी अतुल राय को दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार न करने की याचिका पर रोक लगा दी है। अतुल राय पर एक कॉलेज की छात्रा ने अपहरण व ज्यादती का आरोप लगाया था। एक सप्ताह पहले डीजीपी ओपी सिंह के आदेश पर अतुल राय पर वाराणसी के लंका थाने में दर्ज किया गया था।
मामला दर्ज होने के बाद अतुल राय ने गिरफ्तारी से बचने के लिए हाईकोर्ट का रुख किया, लेकिन हाईकोर्ट से उन्हें राहत नहीं दी है। सरकार का पक्ष रखते हुए शासकीय अधिवक्ता दीपक मिश्रा ने बहस की। जस्टिस मनोज मिश्रा और जस्टिस एससी गुप्ता की खंडपीठ ने याचिका खारिज कर दी।
बलिया की रहने वाली एक युवती ने डीजीपी को पत्र लिखा था कि, अतुल राय घोसी लोकसभा का बसपा-बसपा गठबंधन प्रत्याशी राम बनकर घूम रहा हैं, असल में वो रावण है। देश की सबसे पवित्र कुर्सी के लिए लड़ रहा है, इसका खुलासा होना जरूरी है। युवती ने ज्यादती, छेड़छाड़ के गंभीर आरोप लगाए।
युवती ने फेसबुक पर वीडियो पोस्ट कर मदद की गुहार लगायी। युवती का कहना है कि अतुल राय ने उसकी मां और छोटे भाई को किडनैप कर लिया। साथ ही वीडियो को डिलीट करने की धमकी दी। ऐसा न करने पर जान से मारने की भी धमकी दी।
युवती ने बताया कि, 2015 से वह बनारस में यूपी कॉलेज में पढ़ाई कर रही थी। कॉलेज के छात्रसंघ चुनाव के दौरान गाजीपुर के अतुल राय से मुलाकात हुई थी। मार्च 2018 में पत्नी से मिलवाने के नाम पर लंका थाना स्थित एक फ्लैट में ले गया। रात में बंदूक धारियों के दम पर ज्यादती की। पिता की मौत हो चुकी है। तंग आकर इसकी करतूतों को फेसबुक के माध्यम से सबको बताना पड़ा।
घोसी से गठबंधन उम्मीदवार अतुल राय पूर्वांचल के बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी के करीबी हैं। भाजपा ने अतुल राय के सामने हरिनारायण राजभर को टिकट दिया है। हरिनारायण ने 2014 में यहां से भाजपा का खाता खोला था। अतुल राय 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में गाजीपुर की जमनिया सीट से बसपा के प्रत्याशी थे।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More