नई दिल्ली: दिल्ली में ‘नो योर कंडीडेट’ नाम से पूर्वी दिल्ली से चुनाव लड़ रहीं AAP प्रत्याशी आतिशी के खिलाफ आपत्तिजनक पर्चे बंटवाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है. इस पर्चे में आतिशी और अरविंद केजरीवाल के खिलाफ कई अपमानजनक बातें लिखी गई थीं. आम आदमी पार्टी ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बीजेपी प्रत्याशी गौतम गंभीर पर इन पर्चों को बंटवाने का आरोप लगाया है.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि, “पंफलेट को पढ़ते हुए हमें शर्म आ रही है. जब गौतम गंभीर देश के लिए खेलते हुए चौके और छक्के मारते थे, तब हम तालियां बजाते थे. मगर हमने कभी सपने में नहीं सोचा था कि यह आदमी चुनाव जीतने के लिए इस स्तर तक जा सकता है.”
वहीं आतिशी ने इस पर सवाल करते हुए पूछा कि, “मेरा गंभीर जी से बस एक यही सवाल है के अगर वो मेरे जैसी एक सशक्त महिला को हराने के लिए इतना गिर सकते तो सांसद बनने के बाद वो अपने क्षेत्र की महिलाओं को कैसे सुरक्षित करेंगे.”
"मेरा गंभीर जी से बस एक यही सवाल है के अगर वो मेरे जैसी एक सशक्त महिला को हराने के लिए इतना गिर सकते तो सांसद बनने के बाद वो अपने क्षेत्र की महिलाओं को कैसे सुरक्षित करेंगे।" – @AtishiAAP pic.twitter.com/SWAb1xyUfh
— AAP (@AamAadmiParty) May 9, 2019