नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री व भारतीय जनता पार्टी के नेता नितिन गडकरी ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि पीएम मोदी को कांग्रेस की तरफ से अब तक 56 गालियां दी गई हैं, लेकिन ये हमारे लिए 56 भोग की तरह हैं. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि ‘हम अपने प्रदर्शन के आधार पर चुनाव लड़ रहे हैं.’
नितिन गडकरी ने प्रेस कांफ्रेंस कर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए ये बाते कहीं-
-
देश के प्रधानमंत्री किसी पार्टी के नहीं बल्कि देश के होते हैं. दुर्भाग्यवश प्रधानमंत्री के मान सम्मान की बजाय विपक्ष और खास तौर से कांग्रेस द्वारा की उन पर अभद्र टिप्पणियां की गई.
-
जिसमें राहुल जी को तो सुप्रीम कोर्ट में अपने ब्यान के बारे में जिन परिस्थितियों का सामना करना पड़ा वो सबको पता है.
-
जो 1984 के दंगा पीड़ितों को न्याय नहीं दे पाए वो क्या देश के गरीबों को न्याय देंगे. 84 दंगों में आरोपियों को सम्मान किया गया है.
-
कांग्रेस ने पर्फोमेंस और कार्य चुनाव का मुद्दा न बने, इसके लिए विपक्ष दो बातों पर चुनाव को लेकर गए. पहला दलितों, माइनोरिटी, एससी-एसटी के मन में डर पैदा करना और दूसरा विकास के जो काम 50 साल में नहीं हुए और 5 साल में हुए, उस पर चर्चा न करके जानबूझकर गंदी-गंदी टिप्पणियां करना.
-
लेकिन इस बार सुरक्षा के विषयों का भी राजनीतिकरण किया गया। राजनीति में मतभिन्नता हो सकती है लेकिन मनभेद और दुष्प्रचार नहीं होना चाहिए.
-
1971 के युद्ध के दौरान अटल जी के नेतृत्व में सभी विपक्षी दलों ने तब की प्रधानमंत्री इंदिरा जी का समर्थन किया था और कहा कि देश की सुरक्षा में हम साथ हैं.
अपने खिलाफ अश्लील पर्चे बंटवाने पर रो पड़ीं AAP प्रत्याशी, गौतम गंभीर पर लगा आरोप
-
इनकी पीढ़ियां गरीबी हटाओ की बात करती रही, लेकिन गरीबी हटी नहीं। अब राहुल जी भी वही बात कह रहे हैं, तो इनकी विश्वनियता कहां हैं? ये न्याय नहीं है, आज तक हुए अन्याय की बात है.
-
इस चुनाव में पॉलिटिक्स ऑफ परफॉर्मेंस एंड डेवलपमेंट यही हमारे मोदी जी के नेतृत्व में हमारी सबसे बड़ी पूंजी है. इसी के आधार पर हम जनता तक पहुंचे हैं और हमारी योजनाएं लोगों तक पहुंची हैं.
-
ये दुर्भाग्य है कि ये लोग अपनी सरकार में 1984 दंगे में जो लोग मरे थे उनके परिवारों को न्याय नहीं दिला पाए. दंगा कराने वाले जो लोग थे उनको ये लोग सम्मान दे रहे हैं.
-
जिन लोगों पर अत्याचार और अन्याय हुआ उनको न्याय नहीं दे पाए, वो क्या देश के गरीबों को न्याय देंगे.
-
हमने गंगा की सफाई को लेकर काम किया है. अगले मार्च की आखरी तक गंगा का 100 प्रतिशत काम पूरा कर दिया जाएगा. राजीव गांधी ने गंगा सफाई के लिए कुछ काम नहीं किया.
-
पीएम के बारे में बहुत गंदी टिप्णीयां की गई. परफॉरमेंस के आधार पर चुनाव ना बने वो विपक्ष की कोशिश. विकास के काम पर चुनाव होगी तो उन्हें दिक्कत होगी. ये 56 गालिंया पीएम मोदी को दी गई है. वो हार की तयारी कर रहें हैं.