राहुल गांधी ने कर्जमाफी के फार्म दिखाते हुए; कहा- अब तो झूठ बोलना बंद कीजिए शिवराज जी

0
बीना/सागर। ग्वालियर की सभा में मोबाइल पर कर्जमाफी की सूची पढ़वाने के बाद गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को बीना में शिवराज के परिजनों के कर्जमाफी के आवेदन फार्म मंच से दिखाए।
उन्होंने फार्म दिखाते हुए कहा- अब तो झूठ बोलना बंद कीजिए शिवराज जी। उन्होंने मुख्यमंत्री कमलनाथ से इन आवेदन फार्मों की कॉपी शिवराज सिंह को पहुंचाने के लिए भी कहा।
राहुल गांधी ने किसान कर्जमाफी के फार्म लहराते हुए कहा, “शिवराज कहते हैं कि किसानों का कर्जा माफ नहीं हुआ, लेकिन कमलनाथ जी ने मुझे ग्वालियर में बताया कि किसानों का कर्ज माफ करने के साथ ही शिवराज सिंह के रिश्तेदारों तक का कर्जा माफ किया है।
लेकिन, शिवराज सिंह आज सुबह फिर से कहते हैं कुछ गड़बड़ हो गया है, अरे शिवराज जी हमारे पास कर्जमाफी के फार्म हैं। हमने सभी का कर्जा माफ किया। इसे इतनी सफाई से किया गया कि विपक्ष के पूर्व मुख्यमंत्री के रिश्तेदारों का कर्जा भी माफ कर दिया।”
मैं नरेंद्र मोदी नहीं हूं, मैं लाल किले से या स्टेज से कभी नहीं कह सकूंगा कि मेरे आने से पहले हाथी सो रहा था। क्योंकि मैं समझता हूं कि मैं आपमें से एक हूं। मैं अलग नहीं हूं। मेरे आने से पहले, मुझे छोड़िए, हम सबके आने से पहले ये देश महान था। ये देश दिन भर काम करता था।
देश के किसान अपना खून पसीना देते थे। इस देश के किसान, मजदूर, व्यापारी और युवा दिन-दिन भर काम करके मदद करते थे। मुझे कोई कन्फ्यूजन नहीं है। मैं आपके साथ मिलकर काम करना चाहता हूं।
नरेंद्र मोदी जी में कन्फ्यूजन आ गया है, वह सोचने लगे कि वो हिंदुस्तान को चलाते हैं। वह सोचने लगे कि किसानों का कोई काम नहीं। उन्होंने विपक्ष के एक नेता से कहा, कि हिंदुस्तान के किसान गेहूं नहीं उगा सकते तो हम गेहूं बाहर से मंगा लेंगे। किसान गन्ना नहीं उगा सकते तो हम कहीं और से चीनी मंगा सकते हैं।
मगर हिंदुस्तान का किसान इस देश को चला रहा है। इसे समझना होगा कि इस देश को एक नहीं चलाता है, इसे हिंदुस्तान की जनता चलाती है। जब ओबामा कहते हैं कि सुपर पावर अमेरिका का मुकाबला हिंदुस्तान से होगा तो वह एक व्यक्ति को नहीं कह रहे हैं। वह देश की बात कर रहे हैं, यहां की जनता की बात कर रहे हैं।
राहुल गांधी ने कहा, “संसद भवन में जब बजट पेश होता है तो बड़े-बड़े उद्योगपति बैठते हैं। देश के इतिहास में पहली बार किसान का आदर करने के लिए बजट के पहले किसानों का एक अलग बजट बनाएंगे। जब इस बार बजट पेश होगा तो संसद भवन में मप्र, राजस्थान, छत्तीसगढ़ के किसान आएंगे, वह बैठेंगे और अपने लिए बजट पेश होते देखेंगे। उसमें आपको बताया जाएगा कि इस साल इतनी एमएसपी बनेगी। आंधी तूफान आएगा तो इतनी सहायता राशि दी जाएगी। कहां कौन सी फैक्ट्री कहां लगेगी।”
ऐसे ही महिलाओं की बात लिए। पांच साल में 3.60 लाख रुपए उनके खाते में डाला जाएगा। लोकसभा, राज्यसभा में 33 फीसदी आरक्षण महिलाओं को दिया जाएगा। सरकारी नौकरियों में राष्ट्रीय स्तर पर 33 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा। ये सब हम आपके लिए करना चाहते हैं।
बीना में मनमोहन सिंह ने ऐतिहासिक निर्णय लिया, रिफायनरी बनाई। 5 हजार युवाओं को रोजगार मिला। लेकिन क्या नरेंद्र मोदी ने इस रिफायनरी का विस्तार करने दिया क्या? हमारे देश में 22 लाख नौकरियां हैं और ये हम अपने युवाओं को देंगे। मैं 25 या 30 लाख नहीं बोलूंगा। क्योंकि जब अगली बार मैं आऊंगा तो मुझे आप से झूठ बोलना पड़ेगा।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More