देश को प्रचार मंत्री नहीं, प्रधानमंत्री चाहिए: अखिलेश यादव
गोरखपुर। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि देश को प्रचार मंत्री नहीं, बल्कि नया प्रधानमंत्री चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव में हार देखकर उनकी भाषा बदल गई है।
गोरखपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश ने यह बातें कहीं। अखिलेश ने कहा कि जो लोग पांच साल पहले अच्छे दिनों की बात करते थे, वो बातें अब नहीं हो रही है। जनता को देश के चौकीदार के बारे में पता चल गया है। इसलिए जनता इस बार इनकी चौकी छीनने का काम करेगी।
-
अखिलेश ने कहा कि सरकार बनने पर इन्होंने किसानों का कर्ज माफ करने, युवाओं को रोजगार देने और सबके खातों में 15 लाख रुपए देने का वादा किया था लेकिन चाय की चुस्की के बीच वे सारे वादे भूल गए।
-
सीएम योगी पर तंज कसते हुए अखिलेश ने कहा कि सरकार बनी तो ये टोटी खोज रहे थे। लेकिन हमारी सरकार बनी तो वहीं से इनकी चीलम ढूंढकर निकलवाएंगे। इस चुनाव में गठबंधन को भारी बहुमत मिलने वाला है। केंद्र में बिना हमारे सहयोग के किसी की सरकार नहीं बनेगी।
-
बीएसएफ के बर्खास्त जवान तेज बहादुर की बनारस से नामांकन रद्द होने को लेकर भी अखिलेश ने कहा कि मोदी सरकार में इतना ही दम है कि वे लोग एक जवान से डर गए और उसका पर्चा खारिज करवा दिया।