1971 के लिए इंदिरा गांधी की जयकार हो सकती है तो बालाकोट के लिए मोदी की क्यों नहीं: राजनाथ सिंह

0
प्रतापगढ़/गाजीपुर। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ व गाजीपुर में दो जनसभाएं कीं। राजनाथ सिंह ने बालाकोट एयर स्ट्राइक व पाकिस्तान के साथ हुए 1971 की लड़ाई का जिक्र करते हुए कहा कि,
जब पाकिस्तान के दो टुकड़े होने पर इंदिरा जी की जय-जयकार हो सकती है तो बालाकोट में एयर स्ट्राइक के लिए मोदी की क्यों नहीं हो सकती? कहा कि, पाकिस्तान को अब दस्तावेज नहीं दिए जाएंगे, बल्कि उसको बर्बाद किया जाएगा।
राजनाथ सिंह ने कहा कि, 1971 में जब इंदिरा गांधी ने पाकिस्तान के दो टुकड़े किए थे तो विपक्ष में रहे हमारे नेता अटल बिहारी वाजपेयी जी ने संसद में इंदिरा जी की प्रशंसा की थी। उन्होंने अपने वोट की चिंता नहीं की थी। 1971 में सेना ने ही तो पाकिस्तान के दो टुकड़े किए थे और जय-जयकार इंदिरा जी का हुआ था। अब पाकिस्तान को मुंहतोड़ जबाब देने के लिए लिए हमारे प्रधानमंत्री मोदी का जय-जयकार क्यों नही हो सकता?
राजनाथ सिंह ने कहा कि, पिछले 5 वर्षों में भारत को लेकर दुनिया में धारणा बदली है। सबसे तेज रफ्तार से भारत की अर्थव्यवस्था बढ़ रही है। मोदी सरकार की कार्यशैली से देश का रूप बदल रहा है। मोदी सरकार ने हर क्षेत्र में विकास किया है। मोदी सरकार की नीतियों और कार्यशैली से देश तेजी से तरक्की कर रहा है।
कांग्रेस को गरीबी हटाने के लिए कितना समय चाहिए? 55 वर्षों में कांग्रेस देश से गरीबी क्यों नही खत्म कर पायी? कांग्रेस राष्ट्रदोह के कानून को खत्म करना चाहती है, भाजपा राष्ट्रद्रोह के कानून को और मजबूत बनाएगी।
राजनाथ सिंह ने कहा कि, एयरफोर्स ने जब बालाकोट पर हमला किया तो विपक्ष सवाल करता है कि कितनों को मारा। जो बहादुर हुआ करते हैं वो लाश नहीं गिनते। आजाद भारत देश और दुनिया में इतना बड़ा आतंकी ऑपरेशन और कभी नहीं हुआ। सेना के जवानों ने जो किया मुझे पता है, लेकिन आपके साथ साझा न करने की मजबूरी है।
गृहमंत्री ने इटली की एक पत्रकार का जिक्र करते हुए बालाकोट में मारे गए आतंकियों की संख्या बताई। उन्होंने कहा कि, इटली की रहने वाली पत्रकार ने कहा है मैंने जो पता लगाया है उसमें 170 आतंकी मारे गए। कई आतंकियों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। उसमें भी 20 मर गए। कई आज भी अस्पताल में इलाज करवा रहे हैं।
प्रधानमंत्री के लिए अशब्द बोलने पर भी राजनाथ सिंह ने विपक्ष को निशाने पर लिया। कहा कि, हमने किसी प्रधानमंत्री को अपने जीवन में गाली नहीं दी। 5 सालों में हमारे पीएम पर कोई भ्रष्टाचार का आरोप तक नहीं लग पाया। कांग्रेस के पास भाजपा के सवालों का जवाब नहीं है। भारत को बलवान और धनवान देश बनाना है। अब देश के पास एंटी सेटेलाइट मिसाइल है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More