खुद प्रचार करने की जगह AC गाड़ी में बैठे रहे गौतम गंभीर और हमशक्ल से कराया प्रचार

0
नई दिल्ली। जाहिर है कि दिल्ली की सभी सात सीटों पर लोकसभा चुनाव के छठे चरण में 12 मई को मतदान होना है. ऐसे में पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी गौतम गंभीर और आम आदमी पार्टी की आतिशी  के बीच अच्छी खासी सियासी जंग छिड़ी हुई है. इस दौरान आम आदमी पार्टी ने गौतम गंभीर पर निशाना साधा है.
हाल ही में गौतम गंभीर के रोड शो की तस्वीर वायरल हुई है, जिसमें गौतम गंभीर गाड़ी के अंदर बैठे दिख रहे हैं जबकि उनके हमशक्ल को जनता मालाएं पहना रही है. आम आदमी पार्टी के समर्थक इस फोटो के जरिए गौतम गंभीर को खूब ट्रोल कर रहे हैं.
फोटो में दिख रहे गंभीर के हमशक्ल का नाम गौरव अरोड़ा है, जो कि कांग्रेस का नेता है. कहा जा रहा है कि अपने प्रचार के दौरान गौतम गंभीर खुली जीप पर प्रचार करने चढ़े जिससे उनकी तबीयत बिगड़ गई. इसके बाद गंभीर खुद नीचे आ गए और अपनी जगह हमशक्ल को चढ़ा दिया.
आप समर्थकों ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर करते हुए लिखा है, “गौतम गंभीर ने वोटर्स का अपमान किया है. अगर आप से देश की गर्मी और धूल बर्दाश्त नहीं होती है तो आपको पॉलिटिक्स में नहीं आना चाहिए था”.

https://twitter.com/sidmtweets/status/1126781674144952320?s=19

आम आदमी के कार्यकर्ता दुर्गेश पाठक ने ट्वीट कर लिखा है, “गौतम गंभीर का डुप्लीकेट गौरव अरोड़ा है, जो कि कांग्रेस का 2017 MCD चुनाव का वार्ड 96N से उम्मीदवार था तो सवाल ये है कि कांग्रेस और अजय माकन बीजेपी की क्यों मदद करना चाहते है? क्या डील हुई है?”
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने गौतम गंभीर के इस रोड शो की तस्वीर को अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर करते हुए लिखा है,

 “ये कांग्रेस और बीजेपी की महामिलावट है. गौतम गम्भीर ए.सी. गाड़ी में नीचे बैठे है. उन्हें धूप में समस्या है. उनकी जगह उनका हमशक्ल कैंप लगाकर खड़ा है. कार्यकर्ता ‘डुप्लीकेट’ को गौतम गम्भीर समझकर माला पहना रहे हैं. और जो डुप्लीकेट है वो असल में कांग्रेसी नेता है”.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More