नरेंद्र मोदी जन्म से पिछड़े होते तो RSS उन्हें कभी प्रधानमंत्री नहीं बनने देता: मायावती
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जाति को लेकर बड़ा हमला बोला है. मायावती ने पीएम मोदी पर जाति को लेकर झूठ बोलने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि मोदी जी ने हमारे गठबंधन पर जातिवादी हमले का गलत आरोप लगाया है. जातिवाद से पीड़ित लोग जातिवाद कैसे कर सकतें हैं.
मायावती ने कहा, “मोदी जन्म से ओबीसी नहीं हैं. इसलिए उन्होंने ये बात कही है. मोदी खुद को पिछड़ा बताकर राजनीतिक फायदा उठाते रहे हैं. मोदी पिछड़ा होते तो आरएसएस उन्हें पीएम बनने ही नहीं देती. मोदी जन्म से पिछड़े नहीं हैं.”
आजमगढ़ में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मोदी का दोबारा पीएम बनने का सपना पूरा नहीं होने वाला है. चुनाव प्रचार के दौरान वो विपक्षी दलों के लिए जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं उससे साफ हो गया है कि वह अपनी जीत को लेकर शंका में पड़ चुके हैं.
पीएम श्री मोदी ने अब और कुछ नहीं तो गठबंधन पर जातिवादी होने का जो आरोप लगाया है वह हास्यास्पद व अपरिपक्व है। जातिवाद के अभिशाप से पीड़ित लोग जातिवादी कैसे हो सकते हैं? श्री मोदी जन्म से ओबीसी नहीं हैं इसीलिए उन्होंने जातिवाद का दंश नहीं झेला है और ऐसी मिथ्या बातें करते हैं।
— Mayawati (@Mayawati) May 10, 2019
इसके विपरीत, श्री मोदी अपने को जबर्दस्ती पिछड़ा बनाकर जातिवाद का खुलकर राजनीतिक स्वार्थ के लिए इस्तेमाल करते हैं। वे अगर जन्म से पिछड़े होते तो क्या आरएसएस उन्हें कभी भी पीएम बनने देती? वैसे भी श्री कल्याण सिंह जैसों का आरएसएस ने क्या बुरा हाल किया है यह देश क्या नही देख रहा है।
— Mayawati (@Mayawati) May 10, 2019